scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

फ्रेंड ने रखी दीपिका के लिए बर्थडे पार्टी, पति शोएब भी आए नजर

दीपिका
  • 1/8

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का 6 अगस्त को बर्थडे था. हालांकि, उनके बर्थडे का सेलिब्रेशन अभी तक जारी है. दीपिका बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. दीपिका ने अपने बर्थडे की सेकंड पार्टी की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. फोटोज में दीपिका काफी खुश और एक्साइटेड दिख रही हैं.

शोएब संग दीपिका
  • 2/8

ये पार्टी दीपिका की किसी फ्रेंड ने ऑग्रेनाइज की है. फोटोज शेयर कर दीपिका ने लिखा- प्यार, खुशियां, बड़ों का आशीर्वाद ये ही सब फैमिली है. थैंक्यू नहीं बोलूंगी, क्योंकि आप सभी मेरी फैमिली हैं और कोई फॉर्मेलिटी नहीं. 

फ्रेंड संग दीपिका
  • 3/8

तस्वीरों में दीपिका काफी खुश दिख रही हैं. दीपिका की पोस्ट देखकर साफ है कि ये पार्टी उनके लिए काफी खास रही. उनकी फ्रेंड ने दीपिका के लिए स्पेशल केक भी तैयार किया था. केक की तस्वीर भी दीपिका ने शेयर की है.

Advertisement
फ्रेंड संग दीपिका
  • 4/8

मालूम हो कि इस पार्टी से पहले दीपिका के लिए उनके पति शोएब ने एक स्पेशल पार्टी रखी थी. ये सेलिब्रेशन उनके लिए काफी स्पेशल रहा. शोएब ने दीपिका के बर्थडे पर खास तैयारियां की थीं. दीपिका और शोएब ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियोज शेयर किए थे.

दीपिका
  • 5/8

शोएब इब्राहिम ने दीपिका को किस करते हुए फोटो भी शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने स्पेशल नो लिखा था. शोएब ने लिखा था- "मैं बस तुम्हें खुश करना चाहता था. क्योंकि तुम मेरी खुशियों का कारण हो. हैप्पी बर्थडे दीपिका.''  बता दें कि शोएब ने दीपिका के लिए स्पेशल केक भी तैयार किया था.

शोएब संग दीपिका
  • 6/8

शोएब ने दीपिका के लिए स्पेशल चॉकलेट केक बनाया. उन्होंने दीपिका के लिए गिटार बजाया, गाने गाए. दीपिका की बर्थडे पार्टी काफी चर्चा में रही थी. दीपिका और शोएब साथ में काफी अच्छे लग रहे थे.

दीपिका और शोएब
  • 7/8

दीपिका और शोएब एक-दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं. दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. उनकी केमिस्ट्री फैंस के बीच चर्चा में रहती है. सीरियल ससुराल सिमर का में दोनों मिले थे. यहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी.

दीपिका
  • 8/8

वर्क फ्रंट की बात करें को दीपिका पिछली बार कहां हम, कहां तुम शो में नजर आई थीं. इस शो को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इस शो से पहले वो बिग बॉस में दिखी थीं. वो बिग बॉस 12 की विनर बनीं. उनकी बिग बॉस जर्नी काफी शानदार रही थी.

Advertisement
Advertisement