एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी की दुनिया की चहेती जोड़ियों में से एक है. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती है. सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों लवी-डवी फोटोज शेयर करते रहते हैं. दोनों यूट्यूब पर भी वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में दीपिका ने एक वीडियो में बताया था कि शोएब और उनके बीच लड़ाई किस वजह से होती है.
दीपिका ने वीडियो में बताया कि उनके पति यानी शोएब सुबह के समय काफी गुस्से में होते हैं, जिसकी वजह से उनकी लड़ाई हो जाती है.
दीपिका ने कहा- सुबह उठने के बाद वो किसी से बात करना पसंद नहीं करते और अगर उनसे कोई बात करता है या फिर उन्हें डिस्टर्ब करने की कोशिश करता है तो वो इरिटेट हो जाते हैं.
हालांकि, दीपिका ने ये भी कहा कि पहले ये आदत उन्हें पसंद नहीं थी, लेकिन अब वो एडजस्ट हो गई हैं और अपने डॉगी Cuddle के साथ समय बिताती हैं.
हाल ही में दीपिका ने अपनी ननद सबा का बर्थडे सेलिब्रेट किया. पूरी फैमिली ने काफी एंजॉय किया. दीपिका ने अपने हाथों से पेंटिंग कर ननद को ड्रेस भी गिफ्ट की. यूट्यूब पर उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है.
वर्क फ्रंट पर, दीपिका और शोएब दोनों ही काफी समय से टीवी से दूर हैं. दीपिका को आखिरी बार शो कहां हम कहां तुम में देखा गया था. इस शो को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. शो में उनके कैरेक्टर का नाम सोनाक्षी था, जो कि एक टीवी एक्ट्रेस थी.