scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ट्रोल्स बोले- दीपिका संग ससुरालवालों ने किया नौकरानी सा बर्ताव, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को अक्सर यूजर्स के निगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. मगर दीपिका लोगों के कमेंट्स पर चुप ना रहकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देती हैं. उनके पति शोएब इब्राहिम भी हेटर्स की अदब के साथ बोलती बंद कर देते हैं. अब दीपिका ने एक बार फिर उनके ससुरालवालों पर कमेंट कर रहे हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
 

दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम
  • 2/10


बुधवार को दीपिका और शोएब ने लाइव सेशन किया. जहां कुछ लोगों ने दीपिका के ससुरालवालों पर आरोप लगाया कि वे एक्ट्रेस संग नौकरानी जैसा बिहेव करते हैं. साथ ही एक्ट्रेस की प्राइवेसी को भंग करते हैं. 

दीपिका कक्कड़
  • 3/10


परफेक्ट बहू की तरह दीपिका कक्कड़ ने परिवार का साथ दिया और हेटर्स की क्लास लगाई. दीपिका ने बताया कि वे घर और काम में बैलेंस कर वे प्राउड फील करती हैं. 

Advertisement
दीपिका कक्कड़
  • 4/10


पिछले दिनों शोएब के पिता को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. वे 3 हफ्तों तक अस्पताल में रहे थे. पिता के घर आने के बाद कपल ने अपना रूम पिता को दिया और शोएब-दीपिका गेस्ट रूम में शिफ्ट हो गए. 
 

दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम
  • 5/10


इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ लोगों ने शोएब को मैसेज कर कहा कि तुमने दीपिका की प्राइवेसी ले ली. जिस पर दीपिका ने कहा- इस तरह के मैसेज तुम लोग शोएब को डाल रहे हो. तुम्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.

दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम
  • 6/10


''ऐसे मुश्किल भरे समय में भी तुम लोग छोटी बातों को तवज्जो देकर हमें ट्रोल कर रहे हो. मेरे सास ससुर ने मुझे बेटी की तरह समझा है. मैं अपने पैरेंट्स की तरह उनकी परवाह और उन्हें प्यार करती हूं.'' 

दीपिका कक्कड़
  • 7/10

''अगर उनके लिए हमें कार या सड़क किनारे भी सोना पड़े तो हम तैयार हैं. अगर आप लोग इसे मेरी चिंता के नाते कह रहे हैं तो यहां से चले जाइए, मुझे ऐसी परवाह नहीं चाहिए.''

दीपिका कक्कड़
  • 8/10


इसके बाद शोएब ने उन्हें और उनकी फैमिली को ओल्ड स्कूल कहने वालों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा- अगर मॉर्डन होने का मतलब अपने परिवार से प्यार ना करना और उनका ख्याल ना रखना है कि हम ओल्ड स्कूल होकर खुश हैं. आप लोग कहते हो कि एक्टर को नौकरानी बना दिया. 
 

दीपिका कक्कड़
  • 9/10


दीपिका और शोएब टीवी की दुनिया के मोस्ट लव्ड कपल हैं. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दीपिका और शोएब सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

 

Advertisement
दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम
  • 10/10

PHOTOS: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement