scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Dipika Kakar की ननद ने पहना ऐसा हिजाब, जिसे पहनकर Earphone-Mask लगाना होगा आसान

सबा इब्राहिम और दीपिका
  • 1/8

टीवी के मोस्ट फेमस एक्टर शोएब इब्राहिम की छोटी बहन और बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने भी अपनी खास पहचान बनाई है. सबा ने भाई-भाभी की तरह टीवी की दुनिया में तो कदम नहीं रखा है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूथ के बीच उनकी काफी पॉपुलैरिटी है. 

सबा इब्राहिम
  • 2/8

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम लंबे समय से हिजाब पहन रही हैं. हिजाब पहनने का फैसला उनका खुद का ही है. लेकिन खास बात यह है कि सबा हिजाब को भी स्टाइलिश अंदाज के साथ पहनती हैं, जिससे वो फैशन का ही एक हिस्सा लगता है. 

सबा इब्राहिम
  • 3/8

सबा ने अब नए स्टाइल के हिजाब में अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. सबा का यह हिजाब जर्सी ईयर स्लिट हिजाब है. इस हिजाब की कीमत 499 रुपये है.

Advertisement
सबा इब्राहिम
  • 4/8

सबा ने जर्सी हिजाब में अपनी फोटोज शेयर करते हुए अपने हिजाब के बारे में लिखा- "यह पहनने में बहुत कंफर्टेबल है. आराम से ईयरफोन और मास्क लगा सकते हैं. "

 


 

सबा इब्राहिम
  • 5/8

सबा के इस जर्सी ईयर स्लिट हिजाब की सबसे खास बात यह है कि इस हिजाब में कानों की जगह पर कट होता है, जिसकी वजह से आप हिजाब पहनने के बाद ईयरफोन का इस्तेमाल कर सकती हैं और मास्क भी लगा सकती हैं. 

सबा इब्राहिम
  • 6/8

सबा इब्राहिमा इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं. सबा अपने यूट्यूब चैनल पर अपने Vlogs के जरिए अपनी निजी जिंदगी और परिवार के हर पल को फैंस संग शेयर करती हैं. आपको बता दें कि अपने व्लॉग में भी सबा कई बार लड़कियों को हिजाब पहनने के अलग-अलग स्टाइल सिखा चुकी हैं. 

सबा इब्राहिम
  • 7/8

वहीं सबा को कई बार हिजाब पहनने के बाद मास्क पहनने में दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. व्लॉग में उन्हें सेफ्टी पिन की मदद से अपने हिजाब को हुक करते हुए देखा गया है. सबा की तरह कई ऐसी मुस्लिम लड़कियां भी हैं, जो हिजाब पहनने के बाद ना ईयरफोन यूज कर पाती हैं और ना मास्क को ठीक से पहन पाती हैं. लेकिन अब सबा के जर्सी ईयर स्लिट हिजाब पहनकर इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. 
 

सबा इब्राहिम
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- सबा इब्राहिम इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement