scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

तीन साल छुपाकर रखी पहली शादी, फिर धर्म बदलकर रचाई दूसरी, ऐसी है दीपिका कक्कड़ की लव-स्टोरी

दीपिका कक्कड़
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर फेमस हुई थीं. एक्ट्रेस 6 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं. दीपिका, 'बिग बॉस 12' की विजेता रह चुकी हैं. 

दीपिका कक्कड़
  • 2/9

टीवी इंडस्ट्री के कई कपल्स हैं जो सेट पर ही अपने पार्टनर से मिले थे और वहीं एक-दूसरे के प्यार में खो गए थे. इस प्यार को शादी का नाम दिया और अब एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. दीपिका ने दो शादियां कीं. 

दीपिका कक्कड़
  • 3/9

दीपिका की पहली शादी तीन साल तक चली, लेकिन इन्होंने पति से कई चीजों के चलते रास्ते अलग करना ठीक समझा. इसके बाद तीन साल तक शोएब इब्राहिम संग रिलेशनशिप में रहीं. 

Advertisement
दीपिका कक्कड़
  • 4/9

बाद में दोनों ने सात फेरे लिए. अपनी मोहब्बत शोएब इब्राहिम से शादी रचाने के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपनाया तो वह ट्रोल भी हुईं. पुणे की रहने वालीं दीपिका जॉब के सिलसिले में साल 2006 में मुंबई आई थीं. 

दीपिका कक्कड़
  • 5/9

एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि वह शुरुआत में एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं. उनकी ड्रेसिंग स्टाइल हमेशा से अट्रैक्ट करती थी. 2010 में दीपिका को एनडीटीवी इमैजिन पर 'नीर भरे तेरे नैना देवी' में रोल मिला. 

दीपिका कक्कड़
  • 6/9

दीपिका ने अपने को-एक्टर रौनक सैमसन से साल 2009 में पहली शादी की थी. हालांकि, शादी के तीन साल तक उन्होंने इस बाद को छुपाकर रखा. यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक चला नहीं और 2015 में दोनों के बीच तलाक हो गया. 

दीपिका कक्कड़
  • 7/9

'ससुराल सिमर का' के सेट पर दीपिका की दोस्ती शोएब इब्राहिम से हुई. साल 2013 से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. शोएब ने परिवार की मौजूदगी में साल 2017 में 'नच बलिए' के सेट पर दीपिका को प्रपोज किया था. 

दीपिका कक्कड़
  • 8/9

दोनों ने 22 फरवरी 2018 को शादी कर ली. शोएब ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया था कि वह सर्दी में शादी करना चाहते थे और दीपिका चाहती थीं कि यह दोनों शोएब के होमटाउन भोपाल में धूमधाम से निकाह करें. दोनों ने ऐसा किया भी. 

दीपिका कक्कड़
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- ms.dipika, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement