बिग बॉस 14 के रनर उप राहुल वैद्य और गर्लफ्रेंड दिशा परमार के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हैं. दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती दिखाई देती हैं. दिशा ने कुछ तस्वीरें और शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी नजर आ रही है.
दिशा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लाइट पिंक कलर का गाउन कैरी किया हुआ है. एक्ट्रेस इस गाउन में काफी प्यारी और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
दिशा की इन तस्वीरों में जो मेहंदी लगी है, उसपर एक्ट्रेस ने राहुल वैद्य के नाम का पहला अक्षर लिखवाया है. दिशा की मेहंदी के साथ उनकी कलाई का टैटू भी काफी बेहतरीन लग रहा है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
मालूम हो कुछ समय पहले राहुल ने दिशा संग अपने दोस्त की शादी अटेंड की थी. शादी के दौरान कपल ने ट्रेडिशनल ऑउटफिट कैरी किया था, जहां दिशा साड़ी में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं वहीं राहुल भी अनारकली कुर्ता में काफी हैंडसम लग रहे था.
दोनों की तस्वीरों पर उनके फैंस काफी प्यार बरसाते हैं. कुछ समय पहले राहुल कि गर्ल फ्रेंड दिशा ने ये तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों कैमरे की ओर पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.
बता दें राहुल ने दिशा को नेशनल टेलीविजन बिग बॉस 14 के घर में प्रपोज किया था, जिसके बाद दिशा ने भी घर के अंदर आकर हामी भरी. बता दें दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए, राहुल ने बताया, "हम अभी भी शादी की एक तारीख फाइनल करने में जुटे हैं, लेकिन शादी तीन से चार महीनों में हो जाएगी" दोनों की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें बिग बॉस के घर से बाहर आकर राहुल और दिशा ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था, जहां से दोनों ने काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उनकी उन फोटोज पर भी फैंस का काफी प्यार मिला था.