scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दिशा परमार ने गर्ल गैंग संग की बैचलर्स पार्टी, दिल जीत लेगा राहुल वैद्य का कमेंट

दिशा परमार
  • 1/10

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तारीख नजदीक है. कपल की शादी 16 जुलाई को होगी. प्री वेडिंग फंक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है. 12 जुलाई को दिशा ने अपनी गर्ल गैंग संग बैचलर पार्टी की.

दिशा परमार
  • 2/10

दिशा ने सोशल मीडिया पर बैचलर पार्टी की फोटो शेयर की हैं. इनमें वे बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. दिशा ने गर्ल गैंग संग जमकर मस्ती की. बेचलर पार्टी की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

दिशा परमार
  • 3/10

दिशा की इन फोटोज पर उनके बॉयफ्रेंड राहुल वैद्य का भी कमेंट आया है. राहुल का कमेंट सभी का ध्यान खींच रहा है. राहुल ने कमेंट में लिखा- मेरी ब्राइड. इसके साथ राहुल ने दिल इमोजी भी बनाएं. 

Advertisement
दिशा परमार
  • 4/10

बैचलर पार्टी की फोटो शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा- आई लव यू गर्ल्स. दिशा के आउटफिट की बात करें तो वे कैजुअल लुक में नजर आईं. दिशा ने अपने लुक को सिंपल रखा था. ब्लैक क्रॉप टॉप, डेनिम जींस के साथ पिंक कलर का श्रग, दिशा का आउटफिट सिंपल और एलीगेंट था.

दिशा परमार
  • 5/10

दिशा ने ब्राइड टू बी का सैश भी पहना हुआ था. कोरोना की वजह से दिशा की बैचलर पार्टी घर पर हुई. घर पर ही सारी डेकोरेशन की गई थी. बैचलर पार्टी की डेकोरेशन के साथ दिशा ने तस्वीरें भी क्लिक कराईं. 

दिशा परमार
  • 6/10

दिशा ने मिनिमल मेकअप किया हुआ था. ओपन लाइट वेवी कर्ल्स में दिशा स्टनिंग लगीं. दिशा ने पार्टी में जमकर धमाल मचाया. गर्लगैंग संग दिशा ने खूब सारे फोटो पोज दिए. दिशा का डांसिंग वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वे बेफिक्र होकर डांस कर रही हैं.

दिशा परमार
  • 7/10


दिशा परमार की इन खूबसूरत फोटोज पर फैंस और सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. दिशा परमार की शादी को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. दिशा और राहुल की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.
 

दिशा परमार
  • 8/10

कोरोना काल की वजह से दिशा और राहुल की शादी में ज्यादा मेहमान नहीं आ सकेंगे. दोनों की शादी इंटीमेट वेडिंग होगी, जहां कुछ ही करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे. दिशा और राहुल दोनों की प्राइवेट वेडिंग चाहते थे.

दिशा परमार
  • 9/10


दिशा और राहुल की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दोनों का प्यार बिग बॉस में पब्लिक हुआ था. दिशा और राहुल एक दूजे संग फोटो शेयर करते रहते हैं. अपनी शादी को लेकर वे दोनों खूब एक्साइटेड हैं. समय कम होने की वजह से उन्हें जल्दी जल्दी सारे काम निपटाने पड़ रहे हैं.

Advertisement
राहुल
  • 10/10

राहुल दिशा के संगीत की तैयारियां जोरों पर है. कपल की शादी की लेकर बिग बॉस में सिंगर के दोस्त बने अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी बेहद उत्साहित हैं.

PHOTOS: disha parmar instagram
    

Advertisement
Advertisement