scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा परमार का 'बिगिनी शूट', शेयर की फोटो

राहुल वैद्य-द‍िशा परमार
  • 1/8

प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा शो फेम दिशा परमार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं. कुछ समय पहले राहुल वैद्य द्वारा नेशनल टेलीविजन पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज करने के बाद एक्ट्रेस सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. आए दिन वे अपने ट्व‍िटस और तस्वीरों को लेकर गॉस‍िप का सब्जेक्ट बनी रहती हैं. लेक‍िन इस बार दिशा के चर्चा में होने की खबर उनका बिगिनी शूट है.

द‍िशा परमार
  • 2/8

दिशा ने इंस्टाग्राम पर गोवा से अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की है. इसमें वे ब्लू ट्यूब ब्रालेट और डेनिम शॉर्ट्स पहने समंदर किनारे नजर आ रही हैं.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DP (@dishaparmar)

द‍िशा परमार
  • 3/8

दिशा परमार की इस तस्वीर पर उनके दोस्तों समेत सेलेब्स और फैंस ने भी कमेंट किए हैं. राहुल और दिशा के फैंस ने कमेंट में उन्हें ब्यूटीफुल भाभी तक कहा है. खैर, काफी लोगों ने दिशा की इस तस्वीर की तारीफ की है. 
 

Advertisement
द‍िशा परमार
  • 4/8

इससे पहले भी दिशा ने गोवा से अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की थी. कभी सनसेट का लुत्फ उठाते तो कभी सूरज की धूप तापते दिशा एंजॉय करने के मूड में देखी जा सकती हैं. 
 

द‍िशा परमार
  • 5/8

मालूम हो कि दिशा परमार ने प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा शो में पंखुड़ी के किरदार से लोगों में पहचान बनाई थी. इस शो के बाद उन्होंने साथ निभाना साथ‍िया, एक दूसरे से करते हैं प्यार हम, मन की आवाज प्रतिज्ञा समेत कई अन्य शोज में काम किया है. 
 

राहुल वैद्य-द‍िशा परमार
  • 6/8

राहुल वैद्य संग उनके रिलेशनश‍िप की खबर बिग बॉस 14 में सिंगर द्वारा किए गए प्रपोजल के बाद सामने आई. राहुल ने सभी के सामने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. इसके बाद से ही दिशा को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट नजर आई. 
 

राहुल वैद्य-द‍िशा परमार
  • 7/8

राहुल के प्रपोजल पर दिशा ने खुलकर अपना जवाब अभी तक नहीं दिया है. पर वे हर मुद्दे पर राहुल को सोशल मीड‍िया के जर‍िए सपोर्ट करती नजर आई हैं. 
 

द‍िशा परमार
  • 8/8

अब कुछ समय पहले बिग बॉस 14 के फैमिली स्पेशल वीक में राहुल की मां ने दिशा संग उसकी शादी को लेकर हिंट दिया था. उन्होंने राहुल से कहा कि सब कुछ फिक्स कर लिया गया है, बस उसके आने की देर है. 

Photos: Disha Parmar Instagram 
 

Advertisement
Advertisement