scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दूल्हा-दुल्हन बने राहुल-दिशा, शादी के शाही जोड़े में खूबसूरत दिखीं दिशा परमार, Photos

 दिशा परमार राहुल वैद्य
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने सिंगर राहुल वैद्य संग ब्याह रचा लिया है. 16 जुलाई यानी आज कपल ने एक-दूसरे के साथ जन्मों तक रहने की कसमें खाईं. राहुल और दिशा की दूल्हा दुल्हन बने पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 
 

 दिशा परमार राहुल वैद्य
  • 2/10


दूल्हा दुल्हन के लिबास में राहुल और दिशा का जवाब नहीं. शादी के शाही जोड़े में दोनों रॉयल कपल लगे. राहुल-दिशा की शादी की तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. कपल शादी की फोटोज में मेड फॉर ईच अदर लग रहा है. फैंस और सेलेब्स दोनों को शादी की बधाईयां दे रहे हैं.

 दिशा परमार राहुल वैद्य
  • 3/10


दुल्हन बनीं दिशा परमार लाल लहंगे में स्टनिंग दिखीं. ट्रैडिशनल अवतार वैसे भी दिशा पर काफी फबता है. ऐसे में दुल्हन के गेटअप में साजो श्रृंगार और गहनों से सजीं दिशा का खूबसूरत लगना लाजमी है. दिशा के ब्राइडल लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

Advertisement
 दिशा परमार राहुल वैद्य
  • 4/10


दिशा ने रेड कलर का लहंगा पहना है, जिसमें सिल्वर और मिरर वर्क हुआ है. अपने इस लुक को दिशा ने ग्रीन एंड गोल्डन कलर की ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है. नेकलेस, टीका, हैवी ईयरिंग्स, नथ, चूड़ा, कलीरें, बिंदी और रिंग्स दिशा के ब्राइडल लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

 दिशा परमार राहुल वैद्य
  • 5/10


दूल्हा बने राहुल वैद्य भी डैशिंग लगे. राहुल ने गोल्डन कलर की पगड़ी, क्रीम कलर की शेरवानी पहनी. अपने लुक को राहुल ने कुंदन नेकपीस के साथ कंप्लीट किया. राहुल और दिशा साथ में परफेक्ट नजर आए.
 

अली गोनी राहुल वैद्य
  • 6/10


राहुल और दिशा की शादी में टीवी एक्टर अली गोनी भी शामिल हुए. दोनों की दोस्ती बिग बॉस में हुई थी. शो में उनका याराना कमाल का दिखा था. दोनों में भाई जैसा प्यार दिखा. खास बात ये है कि शो में ही वे मिले थे और उनका रिश्ता शो के बाद भी बना हुआ है.
 

राहुल वैद्य
  • 7/10

इस तस्वीर में राहुल वैद्य शादी के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं. राहुल वैद्य की ये शादी काफी प्राइवेट रखी गई. कोरोना की वजह से शादी में कम लोगों को बुलाया गया. सिर्फ करीबी लोग ही इस शादी का हिस्सा बने.

 दिशा परमार राहुल वैद्य
  • 8/10

दिशा परमार का लहंगा बेहद खूबसूरत है. दिशा और राहुल की शादी की डेट जल्दबाजी में तय की गई. कपल की यही शिकायत रही कि उन्हें तैयारी करने का टाइम कम मिला. हालांकि तब भी दिशा ने अपना लहंगा पहले से खरीद लिया था. जबकि राहुल ने शादी से चंद दिन पहले ही अपना वेडिंग आउटफिट खरीदा.

 दिशा परमार
  • 9/10

दिशा परमार और राहुल की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें भी फैंस के बीच वायरल हुईं. शादी के दिन स्टेज पर राहुल ने घुटनों पर बैठकर दिशा को रिंग पहनाई. कपल की शादी के वीडियोज छाए हुए हैं.

Advertisement
 दिशा परमार
  • 10/10

इस फोटो में दिशा अपनी दोस्तों संग नजर आ रही हैं. दिशा की एंट्री का वीडियो भी सुर्खियों में है. दिशा परमार अपनी शादी के हर इवेंट में खूबसूरत नजर आई हैं. 

 

PHOTOS: RAHUL-DISHA INSTAGRAM FANCLUB

Advertisement
Advertisement