scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नेशनल TV पर राहुल ने किया प्रपोज, क्या दिशा को कुबूल है मैरिज प्रपोजल?

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 1/9

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य अपकमिंग एपिसोड में अपने प्यार का इजहार करते नजर आएंगे. वे शो की किसी कंटेस्टटेंट से नहीं बल्कि अपनी लेडीलव दिशा परमार संग रिलेशन को नेशनल टेलीविजन पर ऑफिशियल करेंगे. प्रोमो में दिखाया गया है कि राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया है. दिशा के जन्मदिन पर राहुल ने उन्हें ये तोहफा दिया है.     

राहुल वैद्य
  • 2/9

शो में राहुल ने कहा है कि वे दिशा के जवाब का इंतजार करेंगे. इससे पहले कि राहुल को दिशा का जवाब मिले, फैंस को दिशा के दिल का हाल और उनक जवाब मिल गया है. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 3/9

दरअसल, दिशा की एक दोस्त मानिका Dhhaandaa ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जहां पर दिशा अपने दोस्तों की मौजूदगी में बर्थडे केक काट रही हैं. वीडियो में दिशा की एक दोस्त उनसे पूछती कि तुम खुश हो? क्या वे सब इसकी वजह हैं?

Advertisement
राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 4/9

 जवाब में दिशा परमार ने कहा- यकीनन ही. इसके बाद दिशा की एक दोस्त पूछती हैं क्या वे इसलिए खुश हैं कि किसी ने उन्हें नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया है? ये सुन दिशा शरमाने लगती हैं और अपना चेहरा छिपा लेती हैं.

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 5/9

वैसे दिशा और राहुल की इंस्टा प्रोफाइल देखें तो दोनों ने ही एक-दूसरे के साथ कई तस्वीरें शेयर की हुई हैं. उनके रिलेशनशिप में होने की खबरें तो पहले से थीं. लेकिन अब जाकर राहुल ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है.

दिशा परमार
  • 6/9

बिग बॉस के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे राहुल ने दिशा से दूर रहते हुए उनका बर्थडे खास बनाने का प्लान किया. राहुल ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट पर मैरी मी लिखा. साथ ही दिशा को बर्थडे भी विश किया. 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 7/9

राहुल का ये अंदाज काफी रोमांटिक दिखा. घरवाले राहुल वैद्य के लिए काफी खुश नजर आए. राहुल ने घुटनों पर बैठकर दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया. राहुल के हाथ में इस वक्त रिंग भी थी. राहुल दिशा को प्रपोज करते वक्त शरमाते भी दिखे.

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 8/9

राहुल वैद्य के प्रपोजल का जवाब दिशा ने क्या दिया है ये तो फैंस को मालूम पड़ गया है. लेकिन दिशा का जवाब शो में कैद राहुल वैद्य तक कैसे पहुंचता है ये देखना मजेदार होगा. ऐसा भी हो सकता है कि दिशा बिग बॉस हाउस में आकर राहुल से अपने दिल की बात कहे.
 

राहुल वैद्य-दिशा परमार
  • 9/9


फैमिली वीक या इससे पहले दिशा बिग बॉस में नजर आ सकती हैं. ऐसा भी हो सकता है कि राहुल और दिशा बिग बॉस हाउस में सात फेरे लें. रियलिटी शो में कई कपल ने शादी भी की है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement