बिग बॉस ओटीटी में जबसे दिव्या अग्रवाल आई हैं सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब तक के दोनों वीकेंड का वार में दिव्या अग्रवाल को होस्ट करण जौहर की डांट ही सुनने को मिली है. दूसरे वीकेंड का वार में तो दोनों के बीच बहस तक हो गई. तब करण ने दिव्या को कहा था कि उनके साथ बिग बॉस ना खेलें और शो में उनका नाम ना लें.
शो में अब एक बार फिर से दिव्या अग्रवाल ने करण जौहर का नाम लिया है. उन्होंने करण जौहर के खुद पर लगाए आरोपों पर सफाई दी. अक्षरा सिंह से बातचीत में दिव्या ने कहा कि वो किसी के लिए भी खुद को चेंज नहीं करेंगी.
दिव्या ने करण जौहर के उन पर लगाए आरोपों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्रिटिसिज्म की वजह से वे खुद को नहीं बदलेंगी. दिव्या ने करण जौहर के उन्हें लेकर विचार के बारे में भी बात की और कहा कि उनके पास किसी को भी कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है. खासतौर पर तब जब वे उन्हें नहीं जानते.
दिव्या ने आरोप लगाया कि करण जौहर की कही कुछ बातों की वजह से वे बिग बॉस हाउस में परेशानी झेल रही हैं. दिव्या ने कहा कि वो इस बात की परवाह नहीं करेंगी कि उनके सामने कौन खड़ा है और बोलेंगी जो भी उनके बारे में गलत बोला जाएगा.
दिव्या कहती हैं- करण जौहर ने मेरे बारे में बोली है ऐसी बातें जिसकी वजह से मुझे यहां पर सफर करना पड़ रहा है. फिर मैं क्यों ना चिल्लाऊं, क्यों ना बोलूं, कौन क्या बिगाड़ लेगा.
दिव्या ने ये भी कहा कि वे इस बात से नहीं डरती कि करण जौहर उन्हें घर से बाहर निकलवा सकते हैं. वे कहती हैं- मैं एक आर्टिस्ट हूं. काम करना जारी रखूंगी. अगर यहां नहीं तो कहीं और.
करण जौहर पर गुस्सा करते हुए दिव्या ने कहा- तुम मानते हो कि तुम बॉलीवुड के राजा हो, तो तुम्हारे मुंह से निकला हुआ हर शब्द लोग सुनते समझते हैं. वो तुम जो बोलेगे उसपर भरोसा करेंगे. तो तुम मेरे बारे में ऐसा कैसे बोल सकते हो.
करण जौहर ने पिछले वीकेंड का वार में दिव्या को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि वे उन्हें इज्जत नहीं दे सकती तो उनके बारे में बात भी ना करें. अब दिव्या ने फिर से शो में करण जौहर के खिलाफ बोला है. देखना होगा इस पर करण कैसे रिएक्ट करते हैं.
करण जौहर ने दिव्या अग्रवाल को कहा था कि उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को नीचा दिखाया है. उसपर कमेंट किया है. जिसका जवाब देते हुए दिव्या ने कहा था कि उन्होंने ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा है. इसी के बाद से दोनों का विवाद चल रहा है.
(फोटोज: दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम)