scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

करियर से लेकर फेल हुई शादी तक, ऐसी रही दिव्या भटनागर की जिंदगी

दिव्या भटनागर
  • 1/10

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या भटनागर का निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं. खबर है कि उन्हें निमोनिया हुआ था. दिव्या की हालत गंभीर थी. जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. वेंटिलेटर पर कई दिन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद दिव्या ने हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ दिया है. 
 

दिव्या भटनागर
  • 2/10

दिव्या भटनागर जितनी खुशमिजाज थीं उनकी जिंदगी में उतना ही दुख था. 34 साल की दिव्या ने अपने करियर में ठीकठाक सफलता देखी और पर्सनल जिंदगी में दुख झेले. उनकी मां के मुताबिक उनके पति फ्रॉड थे. देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपने पोस्ट में उन्हें याद करते हुए लिखा कि अब उनकी जिंदगी में चीटिंग और झूठ नहीं होंगे.
 

दिव्या भटनागर
  • 3/10

दिव्या भटनागर का जन्म 15 सितम्बर को हुआ था. वह दिल्ली की रहने वाली थीं. उनका एक भाई है, जिसका नाम देवाशीष भटनागर है. उनकी मां डॉली और पिता विनय कुमार भटनागर हैं. दिव्या अपने पिता के गुजरने के बाद उन्हें काफी याद किया करती थीं. उनके लिए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट भी दिव्या ने किए थे. 
 

Advertisement
दिव्या भटनागर
  • 4/10

बताया जाता है कि दिव्या ने दिल्ली के विद्या भवन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की थी. उनका टीवी डेब्यू शो चांद के पार चलो था. इसके अलावा उन्होंने तेरा यार हूं मैं, ये रिश्ता क्या कहलाता है, संवारे सबको प्रीतो, संस्कार और सेठजी जैसे सीरियल में काम किया था. 
 

दिव्या भटनागर
  • 5/10

सीरियल संवारे सबको प्रीत में उनकी मुलाकात देवोलीना भट्टाचार्जी से हुई थी. दोनों की दोस्ती बहुत गहरी थी. दिव्या अक्सर अपने प्रीतो सीरियल में बिताएं दिनों को मिस करती थीं. इसे वह सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक फोटोज भी शेयर कर चुकी थीं. दिव्या के जाने से देवोलीना को दुख पहुंचा है. 
 

दिव्या भटनागर
  • 6/10

दिव्या भटनागर एक्टिंग में करियर बनाने के साथ-साथ डांस से भी प्यार करती थीं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने क्लासिकल डांस वीडियोज डालती थीं. इसके अलावा वह फनी वीडियोज भी बनाती थीं. यह सब बताता है कि वह एक खुशमिजाज महिला थीं और जिंदगी को खुलकर जीने में विश्वास रखती थीं.
 

दिव्या भटनागर
  • 7/10

दिव्या ने साल 2019 में गगन नाम के व्यक्ति से शादी की थी. गगन भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा है और कई रियलिटी शो से जुड़ा हुआ है. दोनों ने मुंबई के एक गुरुद्वारे में शादी की थी. एक्ट्रेस की मां के मुताबिक गगन फ्रॉड निकला था. 
 

दिव्या भटनागर
  • 8/10

दिव्या भटनागर की मां ने बताया था कि एक्ट्रेस की शादी में दिक्कतें आ रही थीं, जिसकी वजह से वह काफी परेशान थीं. इन दिनों अपने घर में अकेली रह रही थीं क्योंकि गगन अपना सामान लेकर घर छोड़ गए थे. उन्होंने दिव्या का हाल तक नहीं पूछा था. 
 

दिव्या भटनागर
  • 9/10

मां ने यह भी कहा था, ‘दिव्या ने हमारी जानकारी के बिना शादी की थी. हम इस शादी के विरोध में थे. दिव्या पहले मीरा रोड पर एक बड़े घर में रहती थी. लेकिन शादी के बाद वो ओशिवारा में एक छोटे से घर में रहने लगी. उसका पति भी फ्रॉड निकला, उसे छोड़कर चला गया.'
 

Advertisement
दिव्या भटनागर
  • 10/10

दिव्या भटनागर का आखिरी शो तेरा यार हूं मैं था. इस शो की शूटिंग के समय उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल में दिव्या का कोरोना टेस्ट हुआ, जो पॉजिटिव आया था. वह हाई ब्लड प्रेशर की मरीज थीं. हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. 7 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 
 

Photos: @divyabhatnagarofficial/Instagram

Advertisement
Advertisement