scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'बदनाम करने की हुई कोशिश', दिव्यांका त्रिपाठी ने सुनाई अपनी स्ट्रगल स्टोरी

दिव्यांका
  • 1/7

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी जाना-माना नाम हैं जिन्होंने कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीता है. फिर चाहे वो बनू मैं तेरी दुल्हन हो या फिर ये है मोहब्बतें.

दिव्यांका
  • 2/7

लेकिन दिव्यांका ने अपने करियर में काफी स्ट्रग्ल भी किया है. शुरुआती समय में तो उन्होंने भी इस इंडस्ट्री में काफी कुछ झेला है. एक्ट्रेस की माने तो कुछ लोग गलत प्रस्ताव लेकर आते हैं.
 

दिव्यांका
  • 3/7

एक न्यूज पोर्टल को एक्ट्रेस ने कहा है- मैं किसी के दवाब में नहीं आती थी. लेकिन कुछ लोगों ने मुझ पर जोर आजमाइश करने की कोशिश की थी. मैंने कभी भी किसी को सफल नहीं होने दिया.
 

Advertisement
दिव्यांका
  • 4/7

एक्ट्रेस ने जोर देकर कहा कि उनके लिए 'ना' का मतलब 'ना' ही रहता था और वे कभी भी इस पहलू पर समझौता नहीं करती थीं. लेकिन फिर भी कुछ मौकों पर एक्ट्रेस को अभद्र टिप्पणी सुननी पड़ जाती थी.

दिव्यांका
  • 5/7

इस बारे में दिव्यांका मानती हैं कि कुछ पुरुष लोगों की ईगो बहुत ज्यादा होती है. वे दूसरों को बदनाम करने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन दिव्यांका इस सब को सिर्फ एक स्ट्रग्ल मानती हैं

दिव्यांका
  • 6/7

वे कहती हैं- उतार-चढ़ाव तो रहते ही हैं. शुरुआती समय में तो मैं भी टॉर्चर हुई हूं. लेकिन वो सब जरूरी हो गया था. जितना प्रेशर तब झेला, अब उतना ही बेहतर करती हूं.
 

दिव्यांका
  • 7/7

एक्ट्रेस ये भी मानती हैं कि अनुभव जरूर खराब-अच्छे हो सकते हैं, लेकिन सभी को संभालकर रखना जरूरी है. वे इन्हें ऐसी यादे मानती हैं जो पूरी जिंदगी कुछ ना कुछ सिखाती रहेंगी.

Photo Credit- Divyanka Instagram

Advertisement
Advertisement