एक्ट्रेस आमना शरीफ डैमेज्ड 3 से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज में आमना शरीफ हेड स्ट्रॉन्ग कॉप की भूमिका निभाएंगी. आमना इससे पहले शो कसौटी जिंदगी की में वैंप को रोल में थीं. अब आमना डिजिटल में किस्मत आजमा रही हैं. आमना से पहले और भी कई एक्ट्रेस डिजिटल में कदम रख चुकी हैं. आइए डालते हैं एक नजर
मालूम हो कि एक्ट्रेस श्रेनु पारीखी भी डैमेज्ड 3 में नजर आएंगी. वो इसमें पत्रकार की भूमिका में होंगी. आजतक से बात करते हुए एक्ट्रेस ने सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट और एक्सपीरियंस शेयर किया था.
श्रेनु ने सीरियल 'हवन', 'इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर','इश्कबाज़', 'दिल बोले ओबेरॉय' और 'एक भ्रम सर्वगुण संपन्न' से छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाई. फिलहाल वो किसी और टीवी शो में नहीं नजर आ रही.
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी के फेमस एक्ट्रेस हैं. वो बनू मैं तेरी दुल्हन से फेमस हुईं. शो ये है मोहब्बतें के बाद वो किसी डेली शोप में नजर नहीं आई. उन्होंने जॉनर चेंज करते हुए क्राइम पेट्रोल होस्ट किया.
बता दें कि दिव्यांका डिजिटल पर डेब्यू भी कर चुकी हैं. वो एकता की सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला में राजीव खंडेलवाल के अपोजिट दिखीं थीं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने टीवी से दूरी बनाई हुई है. वो 2020 में वेब सीरीज डैमेज्ड 2 में नजर आई थीं. इसमें उनका किरदार गौरी बत्रा का था.
टीवी की फेमस नागिन मौनी रॉय भी डिजिटल डेब्यू कर चुकी हैं. वो लंदन कॉन्फिडेंशियल में नजर आई थीं. ये जी5 पर स्ट्रीम हुई. मौनी रॉय टीवी शोज से दूर फिल्मों में काम करती नजर आ रही हैं.
साक्षी तंवर तो टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं. वो ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज कर ले तू भी मोहब्बत में नजर आईं. इसमें वो राम कपूर के अपोजिट रोल में थीं.