scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दिया और बाती फेम एक्टर अनस बने पापा, शेयर की बेटे की पहली फोटो

 अनस राशिद बने पापा
  • 1/7


टीवी एक्टर अनस राशिद के घर गुड न्यूज आई है. वो पापा बन गए हैं. उनके घर बेटे ने जन्म लिया है. अनस ने बेटे की पहली तस्वीर और नाम भी फैंस के साथ शेयर किया है. अनस पहले से ही एक बेटी के पिता हैं.  

 अनस राशिद बने पापा
  • 2/7


अब अनस ने बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में अनस के पिता और उनका बेटा दोनों साथ में नजर आ रहे हैं. अनस के पिता ने उनके बेटे को अपने हाथों में उठाया हुआ है.
 

 अनस राशिद
  • 3/7


अनस ने लिखा- मेरे पापा ने अपने पोते का घर में स्वागत किया. Khabib Anas Rashid. आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए बहुत धन्यवाद.💕💕🌙🤲🏼❤️❤️ 

Advertisement
 अनस राशिद बने पापा
  • 4/7

मालूम हो कि जिस अकाउंट से अनस के पिता बनने की  गुड न्यूज शेयर की गई है वो ब्लू टिक नहीं है. हालांकि, फरवरी 2019 में इसी अकाउंट से अनस ने वीडियो शेयर कर बेटी के घर आने की खुशखबरी शेयर की थी. 

अनस की बात करें तो बता दें कि 2017 में उनका हिना इकबाल संग निकाह हुआ. दोनों की एक बेटी भी है. उनकी बेटी का नाम इनायत है. 

 अनस राशिद
  • 5/7

वर्क फ्रंट पर अनस को शो दिया और बाती से पहचान मिली. इस शो में वो सूरज के किरदार में थे. उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. दीपिका सिंह उनके अपोजिट रोल में थीं. 

 अनस राशिद बने पापा
  • 6/7


इसके अलावा  वो कहीं तो होगा, क्या होगा निम्मो का, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान, ऐसे न करो विदा, जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.
 

 अनस राशिद बने पापा
  • 7/7


 
पिछली बार वो शो तू सूरज मैं सांझ पियाजी में दिखे थे. शो में उनकी गेस्ट अपीरियंस थी. ये शो उनके पॉपुलर शो दिया और बाती का स्पिन ऑफ था.

फोटोज- anasrashidactor

Advertisement
Advertisement