scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Eid al-Adha 2021: लाल रंग का सूट पहनकर तैयार हुईं हिना, नोजपिन-चूड़ियों से पूरा किया लुक

हिना खान
  • 1/8

देशभर में ईद का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है. बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी ईद मना रहे हैं. स्टार्स सोशल मीडिया पर फैंस को ईद मुबारक कह रहे हैं. एक्ट्रेस हिना खान ने भी फैंस को ईद विश की है.

हिना खान
  • 2/8

हिना ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर करते हुए लिखा-Eid Mubarak ✨🌟. उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

हिना खान
  • 3/8


हिना ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है. लॉन्ग ईयररिंग, नोजपिन और हाथों में चूड़ियां हिना के लुक को कंप्लीट कर रही हैं. हिना ने अपने बाल खुले रखे हैं और रेड लिप्स्टिक लगाई है. 

Advertisement
हिना खान
  • 4/8


बता दें कि हिना खान ने 20 जुलाई को अपने पिता के साथ फोटोज शेयर की थी. हिना के पिता के निधन को 3 महीने हो गए हैं. एक्ट्रेस अपने पापा के काफी करीब थीं.

हिना खान
  • 5/8


हिना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी हैं. कांस फिल्म फेस्टिवल में भी हिना जा चुकी हैं. 

हिना खान
  • 6/8


हिना ने राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से करियर शुरू किया. भोली-भाली अक्षरा से लेकर विलेन कोमोलिका तक वो बेहतरीन रोल निभा चुकी हैं.

हिना खान
  • 7/8

हिना को बिग बॉस से भी पहचान मिली. बिग बॉस ने हिना की इमेज बदलने में अहम भूमिका निभाई. हिना शो में फर्स्ट रनरअप रही थीं. उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 

हिना खान
  • 8/8

फोटोज- हिना खान

Advertisement
Advertisement