टीवी के फेमस एक्टर ऐजाज खान बिग बॉस 14 में शिरकत करने वाले हैं. वे कई हिट शोज में काम कर चुके हैं. इनमें काव्यांजलि, क्या होगा निम्मो का, कहीं तो होगा, कयामत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम, कसौटी, कयामत, नागिन जैसे कई शोज शामिल हैं.
टीवी शोज ही नहीं फिल्मों में भी ऐजाज ने काम किया है. कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु में ऐजाज ने जस्सी गिल का रोल प्ले किया था. उनका ये रोल सबसे ज्यादा हिट रहा.
इसके अलावा ऐजाज खान ने जस्ट मैरिड, जिला गाजियाबाद, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, शोरगुल, ढाबा, तक्षक, मैंने दिल तुझको दिया जैसी मूवीज में भी काम किया है.
ऐजाज ने शो जग जननी मां वैष्णो देवी में भद्रक का रोल भी प्ले किया. माइथोलॉजिक शोज हो या ड्रामा, ऐजाज हर रोल में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाल लेते हैं. वे कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं.
वर्कफ्रंट के अलावा ऐजाज की लव लाइफ भी सुर्खियों में रहीं. वे नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को डेट कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती थी.
ऐजाज और अनीता ने कई शोज में स्क्रीन शेयर किया है. डेटिंग के कुछ सालों बाद अनीता और ऐजाज का ब्रेकअप हो गया था. ऐजाज ने राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में बड़ा कबूलनामा किया था.
ऐजाज ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी एक गर्लफ्रेंड को धोखा देने की बात कबूली थी. ऐजाज ने कहा था कि वे अपनी एक गर्लफ्रेंड को चीट कर चुके हैं. ये सब बताते हुए ऐजाज काफी इमोशनल भी दिखे थे.
ऐजाज ने बताया था- एक ही बार था जब मैंने किसी पर चीट किया था. गलती हुई जो मेरी पूरी जिंदगी का निचोड़ निकल गया. हालांकि ऐजाज ने अपनी किस एक्स गर्लफ्रेंड के लिए ये बात कही, ये उन्होंने साफ नहीं किया. लेकिन लोगों ने अनीता के नाम पर कयास लगाए.
ऐजाज खान अनीता के अलावा नताली Di Luccio, निधि कश्यप को डेट कर चुके हैं. जहां अनीता की अब रोहित रेड्डी संग शादी हो चुकी हैं. वहीं नताली भी रोडीज फेम रघु राम की पत्नी बन चुकी हैं. एक इंटरव्यू में ऐजाज ने बताया था कि वे नताली संग ब्रेकअप के बाद टूट चुके थे. उन्होंने कहा था कि वे काफी परेशान हो गए थे कि वे जीना तक नहीं चाहते थे. वे कई दिनों तक अपने कमरे में बंद रहते थे.