scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: कविता के इल्जामों ने तोड़ा एजाज का दिल, निक्की के सामने फूट-फूटकर रोए

एजाज खान-कविता कौशिक
  • 1/8

बिग बॉस में आए दिन रिश्ते बदलते रहते हैं. कभी दोस्त दुश्मन बन जाते हैं तो कभी दुश्मनी दोस्ती में तब्दील हो जाती है. शो में ऐसा ही कुछ एजाज खान और कविता कौशिक के बीच हो रहा है. शो में एजाज और कविता के रिश्ते में दरार आ गई है.
 

एजाज खान
  • 2/8

अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें एजाज पहली बार बिग बॉस हाउस में फूट-फूटकर रोते दिखे. वे कविता की बातों से बुरी तरह आहत हैं. एजाज काफी तनाव में हैं. उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा जो कुछ कविता ने उन्हें कहा.
 

कविता कौशिक
  • 3/8

एजाज और कविता की गुरुवार के एपिसोड में लड़ाई हुई थी. कैप्टन एजाज कविता को माइक पहनने को कहते हैं जिसपर कविता भड़क जाती हैं. कविता ने एजाज को गाली दी, धक्का दिया लेकिन एजाज चुप रहे.
 

Advertisement
कविता कौशिक
  • 4/8

एजाज खान पर कविता ने उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. ये बात एजाज को बहुत बुरी लगी है. कविता के कड़े इल्जामों ने एजाज का दिल तोड़ दिया है. वे अपने दोस्तों के सामने फूट-फूटकर रोते हैं.

एजाज खान
  • 5/8

एजाज कहते हैं- मैंने कविता को सच में दोस्त माना था. उसने बोला कि मैंने उसका इस्तेमाल किया. मुझे मालूम नहीं कौन मुझसे प्यार करता है. मेरा भाई सच कहता है कि मुझे सच में अक्ल नहीं है. इसलिए मैं रिलेशनशिप में नहीं पड़ता हूं.

कविता कौशिक
  • 6/8

एजाज को निक्की काफी समझाती हैं लेकिन टूटे एजाज दोस्ती में दगाबाजी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. वे कविता को दोस्त मानते थे लेकिन कविता ने साफ कह दिया कि एजाज और वे कोई दोस्त नहीं हैं.
 

कविता कौशिक
  • 7/8

कविता के मुताबिक, एजाज ने ऐसे दिखाया कि कविता उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. उनकी बस फोन पर ही बातें हुई हैं. वे दोनों तो एक-दूसरे से बाहर मिले तक नहीं हैं. 
 

एजाज खान
  • 8/8

कविता के इन आरोपों को सुनने के बाद एजाज ने साफ कहा कि मैं आपसे माफी मांगता हूं कि मैंने आपको अपना दोस्त बताया. आज मैं नेशनल टेलीविजन पर ऐलान करता हूं कि आप मेरी दोस्त नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement