टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' फेम पवित्रा पुनिया ने गुरुवार को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर पवित्रा पुनिया के साथ एजाज खान भी मौजूद थे. पवित्रा ने मीडिया की मौजूदगी में अपना बर्थडे मनाया.
उन्होंने बर्थडे के मौके पर वाइन कलर का फ्लोरल सलवार सूट पहन रखा था, जबकि एजाज ने टी-शर्ट, ट्रैक पैन्ट्स पहन रखा था. पवित्रा ने मीडिया के सामने एक छोटा सा केक भी कट किया, जिस दौरान वहां खड़े हुए मीडिया कर्मियों ने उनके लिए हैप्पी बर्थडे भी गाया.
पवित्रा पुनिया के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह केक कट करने के बाद एजाज को खिलाते हुए दिखाई दे रही हैं.
एजाज खान ने पवित्रा का इस बार का बर्थडे खास बना दिया. उन्होंने पवित्रा को एक नई खूबसूरत वॉच गिफ्ट की, जिसे पवित्रा फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आईं. पवित्रा के बर्थडे को खास बनाने के लिए एजाज ने रात से ही तैयारी शुरू कर दी थी.
एजाज ने बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए बैलून्स का इस्तेमाल किया. उन्होंने केक और रिंग के जरिए से भी पवित्रा को सरप्राइज दिया.