scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

एजाज खान ने पैपराजी के सामने किया पवित्रा पुनिया को किस, दिया ये तोहफा

पवित्रा पूनिया
  • 1/8

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' फेम पवित्रा पुनिया ने गुरुवार को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर पवित्रा पुनिया के साथ एजाज खान भी मौजूद थे. पवित्रा ने मीडिया की मौजूदगी में अपना बर्थडे मनाया. 

पवित्रा पुनिया
  • 2/8

उन्होंने बर्थडे के मौके पर वाइन कलर का फ्लोरल सलवार सूट पहन रखा था, जबकि एजाज ने टी-शर्ट, ट्रैक पैन्ट्स पहन रखा था. पवित्रा ने मीडिया के सामने एक छोटा सा केक भी कट किया, जिस दौरान वहां खड़े हुए मीडिया कर्मियों ने उनके लिए हैप्पी बर्थडे भी गाया.

पवित्रा पुनिया
  • 3/8

पवित्रा पुनिया के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह केक कट करने के बाद एजाज को खिलाते हुए दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement
पवित्रा पुनिया
  • 4/8

इसके बाद एजाज उन्हें चीक्स पर किस भी करते हैं. दोनों ने मीडिया के सामने पोज भी दिए.

पवित्रा पुनिया
  • 5/8

एजाज खान ने पवित्रा का इस बार का बर्थडे खास बना दिया. उन्होंने पवित्रा को एक नई खूबसूरत वॉच गिफ्ट की, जिसे पवित्रा फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आईं. पवित्रा के बर्थडे को खास बनाने के लिए एजाज ने रात से ही तैयारी शुरू कर दी थी.

पवित्रा पुनिया
  • 6/8

एजाज ने बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए बैलून्स का इस्तेमाल किया. उन्होंने केक और रिंग के जरिए से भी पवित्रा को सरप्राइज दिया. 

पवित्रा पुनिया
  • 7/8

इससे पहले उन्होंने बॉम्बे टाइम्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन के तरीके पर बात की थी. 

पवित्रा पुनिया
  • 8/8

उन्होंने बताया था कि पवित्रा के बर्थडे के लिए छोटा सा सेलिब्रेशन रखा गया, जिसमें न कोई परिवार का सदस्य था और न ही कोई दोस्त. उन्होंने कहा, ''हम पब्लिक पर्सनैलिटीज हैं और जब हम लोगों से घरों में ही रहने के लिए कहते हैं तो हमें भी इसे फॉलो करना चाहिए.''

Advertisement
Advertisement