एजाज खान कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. वे स्टारडम देख चुके हैं. इस साल एजाज खान बिग बॉस सीजन 14 में नजर आ रहे हैं. एजाज की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वे बिग बॉस के मजबूत दावेदारों में से एक हैं. एजाज खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में भी फंस चुके हैं.
बीते एपिसोड में एजाज खान ने अपनी फाइनेंसियल कंडिशन के बारे में बात की है. एजाज ने खुलासा किया कि उनके अकाउंट में सिर्फ 4 हजार रुपये हैं. उन्होंने अपने एक दोस्त से 1.5 लाख उधार लिए हैं. ये सभी बातें एजाज ने शार्दुल को समझाते हुए की.
दरअसल नॉमिनेट होने के बाद शार्दुल पंडित काफी अपसेट होते हैं. तभी एजाज खान शार्दुल को समझाते हैं. क्योंकि शार्दुल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसके बारे में एजाज खान जानते हैं. एजाज शार्दुल को हिम्मत ना हारने को कहते हैं.
शार्दुल के आर्थिक हालात पर बोलते हुए एजाज ने कहा- मुझे भी जरूरत है भाई. 4 हजार मेरे अकाउंट में थे. मैंने अपने दोस्त से डेढ़ लाख लिए हैं एडवांस देने के लिए. इसलिए कहता हूं शार्दुल हिम्मत मत हार, अपनी भड़ास निकाल.
अब शार्दुल एजाज की बातों को कितनी गंभीरता से लेकर गेम में आगे बढ़ते हैं ये तो आने वाले दिनों में मालूम पड़ेगा. लेकिन एजाज ने जो अपने आर्थिक हालात के बारे में बताया उसे जानकर एक्टर के फैंस शॉक्ड हैं.
एजाज खान टीवी इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर हैं. एकता कपूर के शो कहीं तो होगा से एजाज ने अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे कई हिट शोज का हिस्सा रहे. बिग बॉस में आने से पहले एजाज सीरियल जग जननी मां वैष्णों देवी में नजर आए थे.
एजाज खान ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है. कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु में एजाज के द्वारा निभाया गया जस्सी का किरदार काफी फेमस हुआ था. एजाज की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.