scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

आमिर खान की हीरोइन बनने से चूकी, अब एकता कपूर के शो 'बेकाबू' से बनेंगी TV की टॉप एक्ट्रेस?

ईशा सिंह
  • 1/11

एकता कपूर ने अपनी पहचान घर-घर में बनाई है. इन्हें 'टीवी की क्वीन' अगर हम कहेंगे तो कुछ गलत नहीं होगा. टीवी इंडस्ट्री को एकता ने एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस दी हैं. और चौंकाने वाली बात यह रही है कि जितनी भी एक्ट्रेसेस सीरियल्स से पॉपुलर हुई हैं, उन्हें एकता कपूर ने ही निकालकर स्टार बनाया है. न जाने कितनी एक्ट्रेसेस का करियर एकता ने संवारा है. 

ईशा सिंह
  • 2/11

अब प्रोड्यूसर अपना एक और नया शो लेकर आ रही हैं. नाम है 'बेकाबू'. इसमें रियलिटी शो स्टार शालीन भनोट और ईशा सिंह नजर आने वाले हैं. शो का एकता ने प्रोमो लॉन्च किया है जो शानदार दिख रहा है. 

ईशा सिंह
  • 3/11

यह फैंटसी शो सुपरनैचुरल शक्तियां रखने वाले दो लोगों पर आधारित है. प्रोमो में देखा गया कि राक्षस लोक को रोकने और उसका प्रभाव धरती से खत्म करने के लिए धरती पर एक परी उतरती है. जब राक्षस और परी की शक्तियां आपस में टकराती हैं तो पूरी कायनात 'बेकाबू' हो जाती है. बस इतनी सी कहानी है इस शो की. शालीन, राक्षस के रोल में दिखाई देंगे और ईशा सिंह परी के किरदार में दिखेंगी.

Advertisement
ईशा सिंह
  • 4/11

शालीन ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' से पहले भी टीवी में बहुत अच्छा काम किया हुआ है. फिर कॉन्ट्रोवर्सी से भी यह कई बार घिरे दिखे तो और चर्चा में रहे. पर आज हम ईशा सिंह के बारे में बात करने वाले हैं. उसी 'परी' के बारे में बताने वाले हैं जो एकता के इस सीरियल में लीड हीरोइन है. हालांकि, ईशा के करियर पर अगर एक नजर डालें तो इन्होंने काम तो काफी किया है, पर पहचान कुछ ज्यादा नहीं मिल पाई है. दर्शकों के बीच इनकी पॉपुलैरिटी कम ही दिखती है. 

ईशा सिंह
  • 5/11

ईशा सिंह ने भोपाल में रहकर अपनी पढ़ाई की है. 24 साल की ईशा को उनके अंकल ने एक्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया था. वह मुंबई आईं और ऑडिशन्स देने शुरू किए. कई बार असफलता हाथ लगने के बाद इनका नंबर साल 2015 में लगा था. 

ईशा सिंह
  • 6/11

ईशा ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में कर ली थी. साल 2015 में ईशा सिंह 'इश्क का रंग सफेद' में नजर आई थीं. इसके बाद इन्होंने 'इश्क सुभान अल्लाह' सीरियल किया. पर अपना चार्म दर्शकों को दिखाने में नाकामयाब रहीं. इसी फील्ड में करियर बनाने के लिए ईशा ने अपनी पढ़ाई तक पर ब्रेक लगाया, पर सफल न हो सकीं. अब एकता कपूर ने इनका हाथ थामा है. 

ईशा सिंह
  • 7/11

फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि एकता शायद इनकी नइया पार लगा पाएं. एकता के लिए कहा जाता है कि छोटे पर्दे की ज्यादातर एक्ट्रेसेस को बनाने के पीछे इन्हीं का हाथ रहा है. प्राची देसाई, अनीता हसनंदानी, टीवी की पॉपुलर 'नागिन' मौनी रॉय, तेजस्वी प्रकाश, साक्षी तंवर, श्वेता तिवारी, स्मृति ईरानी, सभी को एकता ने बनाया है. रातोंरात इनकी किस्मत चमकी है. 

ईशा सिंह
  • 8/11

दर्शकों के बीच इनके सीरियल्स को इतना पसंद किया गया है कि क्या ही कहने. अब यही उम्मीद ईशा सिंह के केस में भी लगाई जा रही है. कहा जा रहा है कि ईशा का करियर, एकता के हाथों ही उड़ान भर सकता है. 

ईशा सिंह
  • 9/11

जिस फैंटेसी और सुपरनैचुरल सीरियल में ईशा सिंह नजर आने वाली हैं, वह काफी अद्भुत नजर आता है. सेट भी इसके लिए काफी विशाल तैयार किया गया है. सुपरनैचुरल पावर्स से खेलते शालीन और ईशा, 'बेकाबू' से क्या रंग जमा पाते हैं, यह तो अब वक्त ही बताएगा. 

Advertisement
ईशा सिंह
  • 10/11

एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए इन्होंने ऑडिशन दिया था. तीन स्क्रीन टेस्ट भी हुए, पर अंत में बात नहीं बन पाई. बाद में इस रोल को करीना कपूर ने किया था. हालांकि, इसके लिए करीना ने भी ऑडिशन पास किया था, तब जाकर आमिर ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन किया. 

ईशा सिंह
  • 11/11

ईशा ने इंटरव्यू में बताया था कि आमिर को वह बहुत पसंद आई थीं. पर टीम कुछ चीजों के लेकर अटकी रही. बाद में उनके हाथ से यह फिल्म चली गई. और अबतक इनको कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई है. 

 

(photos- eisha singh, instagram)

Advertisement
Advertisement