scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Celebs Diwali Party: एकता कपूर की दिवाली पार्टी में सेलेब्स ने जमाया रंग, गॉर्जियस लुक में नजर आईं Karishma Tanna-Mouni Roy

करिश्मा तन्ना
  • 1/12

देशभर में आज धूमधाम से दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक दिवाली सेलिब्रेशन में डुबे हुए हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर साल की तरह इस साल भी दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है. एकता कपूर ने दिवाली के मौके पर शानदार पार्टी होस्ट की. एकता कपूर की पार्टी में हिना खान से लेकर करिश्मा तन्ना तक गॉर्जियस लुक में नजर आईं. आइए जानते हैं कि एकता कपूर की पार्टी में कौन- कौन पहुंचा. 

मौनी रॉय
  • 2/12

मौनी रॉय
एक्ट्रेस मौनी रॉय का भी दिवाली पार्टी में गॉर्जियस लुक देखने को मिला. लाइट पिंक कलर के लहंगा चोली में मौनी बेहद स्टनिंग लग रही हैं. मौनी ने लहंगा चोली के साथ मांग टीका भी लगाया, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. 
 

हिना खान
  • 3/12

हिना खान
टीवी इंडस्ट्री की फैशन क्वीन हिना खान एकता कपूर की दिवाली पार्टी में खूबसूरत लहंगे में नजर आईं. हिना ने अपने लहंगे के साथ डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाली चोली पहनी. हिना ने अपने लुक को चोकर नेकपीस के साथ कंप्लीट किया. वे इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement
क्रिस्टल डिसूजा
  • 4/12

क्रिस्टल डिसूजा 
टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी एकता कपूर की दिवाली पार्टी में ग्रे कलर के लहंगा चोली में नजर आईं. खुले बाल और लाइट में मेकअप में क्रिस्टल का स्टनिंग लुक देखते ही बनता है.

तुषार कपूर
  • 5/12

तुषार कपूर
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर भी अपनी बहन की दिवाली पार्टी में एथनिक लुक में नजर आए. कुर्ते पायजामे में तुषार काफी हैंडसम लग रहे हैं. 

करिश्मा तन्ना
  • 6/12

करिश्मा तन्ना
गॉर्जियस करिश्मा तन्ना दिवाली पार्टी में काफी खूबसूरत लाइट पर्पल कलर के लहंगा चोली में दिखाई दीं. करिश्मा ने अपने लुक को खुले बाल और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया. उनका लुक काफी ग्लैमरस है. 
 

रिद्धिमा पंडित
  • 7/12

रिद्धिमा पंडित
बहू हमारी रजनीकांत फेम टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित एकता कपूर की दिवाली पार्टी में येलो कलर के हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगा चोली में नजर आईं. रिद्धिमा ने अपने लुक को ईयर रिंग्स और लाइट मेकअक के साथ कंप्लीट किया. 
 

रिद्धि डोगरा
  • 8/12

रिद्धि डोगरा
टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा दिवाली पार्टी में व्हाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आईं. रिद्धि ने अपने सूट के साथ पिंक कलर का नेट का दुपट्टा कैरी किया. खूबसूरत झुमकियां पहनें रिद्धि काफी स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने सूट के साथ पोटली बैग भी कैरी किया. 

अनिता हसनंनदानी अपने पति के साथ
  • 9/12

अनिता हसनंनदानी 
अनिता हसनंनदानी भी अपने पति रोहित रेड्डी के साथ दिवाली पार्टी में पहुंची थीं. रेड ट्रेडिशनल आउटफिट में अनिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अनिता के हसबैंड कुर्ते पायजामे में दिखाई दिए. 
 

Advertisement
एकता कपूर
  • 10/12

एकता कपूर
एकता कपूर की बात करें तो वो अपनी दिवाली पार्टी में ब्लैक कलर के हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले गरारा सूट में नजर आईं. उन्होंने अपने सूट को पिंक कलर के दुपट्टे के साथ टीमअप किया. खुले बाल और लाइट मेकअप में एकता कपूर का लुक काफी खूबसूरत है. 

करण पटेल अपनी पत्नी के साथ
  • 11/12

करण पटेल
टीवी एक्टर करण पटेल भी अपनी वाइफ के साथ पार्टी में स्पॉट किए गए. करण यहां ऑरेंज प्रिंटेड कुर्ते में नजर आए, जबकि उनका वाइफ इंडोवेस्टर्न लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. 
 

मौनी रॉय
  • 12/12

(फोटो क्रेडिट- योगेन शाह)

Advertisement
Advertisement