scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचे TV सेलेब्स, एक्ट्रेसेज का दिखा स्टनिंग लुक

अनीता हसनंदानी
  • 1/15

टीवी क्वीन एकता कपूर ने गुरुवार रात को अपने घर पर दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज की. कोरोना काल में हुई इस दिवाली पार्टी में पिछले सालों के मुकाबले कम मेहमान पहुंचे थे. लेकिन तब भी एकता की दिवाली पार्टी की खूब चर्चा है. यहां टीवी जगत के नामी सितारों ने शिरकत की. जानते हैं कौन कौन सेलेब्स इस दिवाली पार्टी में पहुंचे थे.

सनाया ईरानी और मोहित सहगल
  • 2/15

टीवी के पॉपुलर कपल सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने दिवाली पार्टी की रौनक बढ़ाई. मोहित ब्लू कलर के कुर्ता पायजामे में दिखे, वहीं शनाया ने ब्लू कुर्ते के साथ व्हाइट सलवार और दुपट्टा कैरी रिया था. दोनों ने साथ में फोटो पोज भी दिए.

अनीता हसनंदानी
  • 3/15

एकता कपूर की खास दोस्त और टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इस दिवाली पार्टी में अपने पति संग पहुंचीं. अनीता प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में उनका बेबी बंप साफ नजर आया. अनीता ट्रेडिशनल लुक में स्टनिंग लग रही थीं.

Advertisement
अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी
  • 4/15

अनीता के पति रोहित रेड्डी ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखे. कपल ने साथ में फोटो क्लिक कराईं. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी.

करण पटेल और अंकिता भार्गव
  • 5/15


टीवी कपल करण पटेल और अंकिता भार्गव भी दिवाली पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे. करण और अंकिता, एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें में साथ काम कर चुके हैं.

रिद्धि डोगरा
  • 6/15


एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी दिवाली पार्टी में पहुंची थीं. व्हाइट कलर की साड़ी में रिद्धि स्टनिंग लगीं.

करिश्मा तन्ना
  • 7/15

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना लहंगे में खूबसूरत दिखीं. करिश्मा एकता कपूर संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. करिश्मा की दिवाली पार्टी की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
 

मौनी रॉय
  • 8/15


एक्ट्रेस मौनी रॉय भी दिवाली पार्टी की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंचीं. मौनी लहंगे में स्टनिंग लग रही थीं. मौनी को एकता कपूर के शो नागिन ने पॉपुलैरिटी दिलाई. आज मौनी फिल्मों में बिजी हैं. 

शब्बीर अहलूवालिया पत्नी के साथ
  • 9/15

एक्टर शब्बीर अहलूवालिया दिवाली पार्टी में अपनी पत्नी संग पहुंचे थे. दोनों ही एथनिक लुक में दिखे. शब्बीर एकता के शो कुमकुम भाग्य के लीड हीरो हैं.

Advertisement
विकास गुप्ता
  • 10/15

मास्टरमाइंड विकास गुप्ता भी दिवाली पार्टी में पहुंचे. विकास गुप्ता की एकता कपूर संग अच्छी बॉन्डिंग है. विकास एकता साथ में काम कर चुके हैं.

 रिद्धिमा पंडित
  • 11/15

एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी दिवाली पार्टी का हिस्सा बनने पहुंचीं. रिद्धिमा ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए. स्टाइलिश लहंगे में रिद्धिमा स्टनिंग लग रही थीं.

हिना खान
  • 12/15

हिना खान ने एकता की दिवाली पार्टी में पहुंचकर धमाल मचाया. हिना एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं. हिना ने एकता कपूर के शो नागिन 5 में कैमियो रोल निभाया था. 
 

उर्वशी ढोलकिया
  • 13/15

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने भी दिवाली पार्टी में शिरकत की. उर्वशी एकता के कई शोज में लीड रोल निभा चुकी हैं. दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग है.

मृणाल ठाकुर
  • 14/15


मृणाल ठाकुर प्रोड्यूसर एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंची थीं. मृणाल इन दिनों फिल्मों में दिख रही हैं. लेकिन उन्हें लाइमलाइट एकता के शो कुमकुम भाग्य से मिली.

क्रिस्टल डिसूजा
  • 15/15


क्रिस्टल डिसूजा ब्लू कलर के एथनिक आउटफिट में पार्टी में पहुंचीं. क्रिस्टल ने पैपराजी को पोज दिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement