scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इन सितारों की लाइफ में मैचमेकर बनीं एकता कपूर, बनाई ये जोड़ियां

Ekta Kapoor
  • 1/8

टेलीविजन जगत की बॉस लेडी कहे जाने वाली एकता कपूर का आज जन्मदिन है. एकता ने कई एक्टर्स की जिंदगी बदल दी है. इंडस्ट्री में आज भी कई स्टार ऐसे हैं, जो अपनी करियर की सक्सेस का क्रेडिट एकता को देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है, कहीं न कहीं इन स्टार्स की लाइफ में एकता ने मैचमेकर का भी काम किया है. एकता के शोज में ऑनस्क्रीन दिखने वाली यह जोड़ियां आज रियल लाइफ में भी कपल हैं. हम आपको मिलाने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही जोड़ियों से जिनकी लाइफ में एकता लव क्यूपिड रही हैं.

Ram Kapoor & Gautami
  • 2/8

राम कपूर और गौतमी 

राम कपूर और गौतमी टेलीविजन की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. राम और गौतमी पहली बार घर एक मंदिर है सेट पर मिले. शूटिंग के दौरान राम, गौतमी को अपना दिल दे बैठे. हालांकि राम के लिए गौतमी को मनाना इतना आसान नहीं था. राम को अपनी बुरी आदतें जैसे लेट नाइट पार्टी, ड्रिंक आदि छोड़नी पड़ीं, तब जाकर गौतमी ने हामी भरी. इस कपल ने 14 फरवरी 2003 में आर्य समाज की विधि से शादी की. 

 

Hiten Tejwani & Gauri Pradhan
  • 3/8

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान 

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की शादी को लगभग 17 साल होने को हैं. हितेन इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि उनकी जिंदगी में एकता की वजह से गौरी आईं. इंटरव्यू के दौरान हितेन ने बताया, एकता न केवल मेरे करियर के लिए मददगार साबित हुई हैं बल्कि मैं पर्सनल लाइफ में भी उनका शुक्रगुजार हूं कि उनकी वजह से मैं अपनी लाइफ पार्टनर से मिल पाया हूं. कुटुंब के शो ने मेरा कुटुंब बना दिया. गौरी के साथ काम करने के दौरान ही मैं उनके प्यार में पड़ गया था. बता दें, इस कपल ने 29 अप्रैल 2004 में शादी की हैं. गौरी-हितेन दो खूबसूरत बच्चों के पैरेंट भी बन चुके हैं. 

 

 

Advertisement
Sabbir Ahluwalia & Kanchi Kaul
  • 4/8

शब्बीर आहलूवालिया और कांची कौल 

शब्बीर और कांची की मुलाकात किसी टीवी शो नहीं बल्कि खुद एकता की वजह से हुई थी. दरअसल एकता शब्बीर और कांची की कॉमन फ्रेंड रही हैं. एकता ने ही इन दोनों को मिलाया था. पहली मुलाकात के बाद ही दोनों के डेटिंग का सिलसिला चल पड़ा था. शब्बीर और कांची 27 नवंबर 2011 में शादी के बंधन में बंधे. एकता इस शादी में स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंची थी. हालांकि इस कपल ने शादी को बेहद ही प्राइवेट रखा था. 

Divyanka Tripathi & Vivek Dahiya
  • 5/8

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया 

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की पहली मुलाकात ये है मोहब्बतें की सेट पर हुई थी. दिव्यांका जहां इस शो की वजह से घर-घर पर छा गई थीं, वहीं एक लंबे समय बाद विवेक ने इसमें एंट्री ली थी. दिव्यांका तबतक स्टार बन चुकी थीं. सेट पर ही दिव्यांका और विवेक एक अच्छे दोस्त बन चुके थे. विवेक के अनुसार, सबकी अरेंज मैरिज होती है, हमने अरेंज लव किया है. इस कपल की लव स्टोरी का किसी को अंदाजा नहीं थी. अचानक से इनकी सगाई की खबर ने मीडिया को चौंका दिया था. 

 

 

 

Manav Gohil & Shweta Kawatra
  • 6/8

मानव गोहिल और श्वेता क्वात्रा : 

मानव और श्वेता की पहली मुलाकात एकता कपूर के शो कहानी घर-घर के दौरान हुई थी. इसी के साथ मानव और श्वेता एकता के ही दूसरे शो कुसुम में भी काम कर रहे थे. एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने बताया, हमारी मुलाकात कहानी घर के सेट पर हुए लेकिन हमारी दोस्ती कुसुम की शूटिंग के दौरान हुई. हमारी बॉन्डिंग इतनी गहरी थी कि हम जल्द ही बेस्ट फ्रेंड बन गए. दो-दो शो एक साथ होने की वजह से ज्यादातर वक्त हमारा साथ ही गुजरता था. दिलचस्प बात यह है कि मानव ने जब अपनी फीलिंग्स श्वेता से कन्फेस की, तो श्वेता ने उनसे बात करना बंद कर दिया था. यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा. आखिरकार श्वेता का दिल मानव के लिए पिघल ही गया. 2004 में यह कपल शादी के बंधन में बंधे और इन्हें एक बेहद प्यारी सी बेटी भी है. 

 

Yash Tonk & Gauri
  • 7/8

यश टोंक और गौरी 

फिल्म इश्क-विश्क में लव गुरू के नाम से फेमस रहे यश टोंक का कोई नुस्खा गौरी के सामने नहीं चल पाया और वे अपना गौरी से हार बैठे. कहीं किसी रोज के सेट में गौरी और यश की पहली मुलाकात हुई थी. शो में जहां गौरी निगेटिव किरदार में थी, तो वहीं यश मेन लीड नजर आए थे. यश ने शूटिंग के कुछ समय बाद ही गौरी को प्रपोज किया था. गौरी ने भी बिना देर किए झट से हामी भर दी थी. बेहद ही प्राइवेट तरीके से शादी करने वाला यह कपल हाल ही में दूसरी बेटी के पैरेंट बने हैं. यह-गौरी की दो बेटियां परी और मायरा हैं. 

 

 

 

Kiran Karmarkar & Rinku Dhawan
  • 8/8

किरण कर्माकर और रिंकू धवन 

कहानी घर-घर की में ओम के किरदार से घर-घर में आइडियल पति के रूप में पहचाने जाने वाले किरण कर्माकर भी रिंकू धवन से पहली बार कहानी के सेट पर ही मिले थे. मजेदार बात तो यह थी कि रिंकू और किरण ने ऑनस्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभाया था. 2002 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने 16 साल बाद आपस मतभेद के कारण अलग होने का फैसला लिया है. बेटे की वजह से आज भी यह कपल दूसरे अच्छे टर्म में हैं. 

Advertisement
Advertisement