एकता कपूर का शो कुमकुम भाग्य 7 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो 15 अप्रैल 2014 को शो शुरू हुआ था. शो को फैंस का भरपूर प्यार मिला. शो की स्टारकास्ट को भी पसंद किया गया. आइए जानते हैं शो की स्टारकास्ट के बारे में...
सृति झा शो में शुरू से बनी हुई हैं. शो में वो लीड एक्ट्रेस हैं. सृति ने 2007 में धूम मचाओ धूम से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने जिया जले, कहो ना यार है, ज्योति, रक्त संबंध, बालिका वधू, दिल से दी दुआ...सौभाग्यवती भव जैसे शोज कर चुकी हैं.
हैंडसम हंक शब्बीर अहलूवालिया भी शो में लीड एक्टर हैं. शब्बीर ने टीवी से लेकर फिल्मों में दोनों में काम किया. उन्होंने हिप हिप हुर्रे से करियर की शुरुआत की और फिर क्योंकि सास भी कभी बहू थी, संजीवनी, कहीं तो मिलेंगे, कहानी घर घर की, काव्यांजलि, कसम से, कसौटी जिंदगी की जैसे हिट शोज में काम किया. वो शूटआउट एट लोखंडवाला और मिशन इस्तांबुल नाम की फिल्मों में भी नजर आए.
मृणाल ठाकुर शो में सृति झा की छोटी बहन के रोल में थी. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने शो छोड़ दिया और और पूरी तरह फिल्मों की तरफ रुख कर लिया. मृणाल लव सोनिया, सुपर 30, बाटला हाउस में दिखीं. अब तूफान, जर्सी जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
अर्जित तनेजा ने शो में 2016 तक काम किया. वो पूरब के रोल में थे. अर्जित कई फेमस शोज में नजर आ चुके हैं. बड़े अच्छे लगते हैं से लेकर प्यार तूने क्या किया तक पॉपुलर शोज में अर्जित दिखे.
शिखा सिंह शो में शब्बीर की बहन के रोल में थीं. शिखा को काफी पसंद किया गया. शिखा लेफ्ट राइट लेफ्ट, मेरी डोली तेरे अंगना, उतरन, आहट, फुलवा, अदालत, ससुराल सिमर का नाम के शोज में दिखीं. पर्सनल लाइफ में करण साह संग उनकी शादी हुई है. वो एक बेटी की मां हैं.
लीना ने शो में विलेन का रोल प्ले किया. लीना टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. लीना वो तेरे लिए, कोई आने को है, बंदिनी, एक नई छोटी सी जिंदगी, अदालत, पिया का घर प्यारा लगे, कुंडली भाग्य, गुस्ताख दिल जैसे शोज किए.
वो हिम्मतवाला, परदेसी ढोला नाम की फिल्मों में भी दिखीं.
मुग्धा चापेकर को इस शो में काफी पसंद किया गया. मुग्धा की लिस्ट में सोलह श्रंगार, धरमवीर, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान, सजन रे झूठ मत बोलो, सतरंगी ससुराल, साहेब बीवी और बॉस जैसे शानदार टीवी शोज हैं.
नैना सिंह के करियर जर्नी में ज्यादा शोज की लिस्ट नहीं है. वो स्पिल्ट्सविला, इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार जैसे शोज में नजर आईं. नैना बिग बॉस का भी हिस्सा रही हैं. हालांकि, बिग बॉस में उनकी जर्नी बहुत लंबी नहीं चली.