अवॉर्ड फंक्शन शुरू हो चुके हैं और सेलेब्स अपने बेस्ट ड्रेस नजर आ रहे हैं. टीवी कलाकारों को बीती रात इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स में देखा गया. जिसमें शिवांगी जोशी, शहीर शेख, मोहसिन खान और कई अन्य लोग अपने अलग ही अंदाज में दिख रहे थे. उनमे से एक एरिका फर्नांडिस भी थी जो बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थीं.
इस अवार्ड फंक्शन में 'कसौटी जिंदगी के 2' फेम एरिका फर्नांडिस ने भी धांसू एंट्री मारी. उनके इस अंदाज को लोग देखते ही रह गए. वो अपने ऑउटफिट में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थीं. बता दें एरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जो कल के अवार्ड फंक्शन की हैं.
एरिका फर्नांडिस की इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. उनका ये नया लुक लोगों को बहुत ही पसंद आया है. कोई भी इवेंट हो एरिका फर्नांडिस अपने ऑउटफिट और मेकअप से जलवे बिखेरतीं हैं. एरिका समय-समय पर अपने यूट्यूब चैनल पर भी फैंस को मेकअप के टिप्स देती रहती हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते है. एरिका ने इस ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस को चुना. जिसमें वे बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. उन्होंने अपना मेकअप अपने ऑउटफिट से काफी मैच करता हुआ किया है जो काफी लाइट और सिंपल भी है.
एरिका फर्नांडिस के इस लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं. उनके इस लुक पर सभी लोग और उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं. एरिका का ये ओवरऑल लुक काफी काबिलेतारीफ है.
बता दें एरिका फर्नांडिस टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री में से एक हैं. एरिका दो शोज में अहम किरदार निभा चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. साथ में यूट्यूब पर अपनी वीडियोस भी साझा करती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है.
सोशल मीडिया पर एरिका का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो ब्राइडल लुक में पोज देती नजर आई थी. बता दें उनका ये लुक उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो 'जुदा कर दिया' के लिए अपनाया था.