scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लैक मोनोकनी में Erica Fernandes का बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरों ने हाई किया टेम्प्रेचर, फैंस बोले- Hottie

एरिका फर्नांडिस
  • 1/8

टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल और ग्लैमरस एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. एरिका अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. उनके लुक पर फैंस फिदा रहते हैं, लेकिन मोनोकनी में एक्ट्रेस की नई तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. 

एरिका फर्नांडिस
  • 2/8

एरिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं. नई तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की गॉर्जियस मोनोकनी में सुपर सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं. मोनोकनी में एरिका का लुक इतना स्टनिंग है कि तस्वीरों से नजरें हटाना भी मुश्किल हो रहा है 

एरिका फर्नांडिस
  • 3/8

एक्ट्रेस ने ब्लैक मोनोकनी को सिल्वर ट्रेंडी नेकपीस और स्टाइलिश ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. तस्वीरों में एरिका डीवा लग रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erica J Fernandes (@iam_ejf)

Advertisement
एरिका फर्नांडिस
  • 4/8

इस लुक में एक्ट्रेस के मेकअप से लेकर उनका हेयर स्टाइल तक, हर चीज काफी यूनिक और गॉर्जियस है. ब्लैक मोनोकनी संग एरिका ने न्यूड लिपस्टिक लगाई है. इसके साथ उन्होंने अपनी आंखों को कैट डिजाइन आईलाइनर के साथ ड्रामेटिक लुक दिया है. इस अवतार में एरिका सुपर डूपर गॉर्जियस लग रही हैं. 

एरिका फर्नांडिस
  • 5/8

एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल भी उनके पूरे लुक को हाईलाइट कर रहा है. एक्ट्रेस ने बालों में सॉफ्ट कर्ल्स करके उन्हें फ्रंट पर मेसी लुक में सेट किया है, जो उनपर काफी जंच रहा है. एरिका के इस लुक की जितनी भी तारीफ करें वो कम ही लगेगी. 

एरिका फर्नांडिस
  • 6/8

एरिका की इन तस्वीरों को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- Hottie 🔥🔥🔥❤️❤️❤️, एक दूसरे यूजर ने लिखा- Hawtiieeee Erricaa😩🔥🔥🔥.  वहीं, कुछ यूजर्स एरिका के इस लुक को हॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक से बेहतर बता रहे हैं. 
 

एरिका फर्नांडिस
  • 7/8

एरिका की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. इस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फैंस एरिका के हर पोस्ट को बेशुमार प्यार देते हैं, अब एक्ट्रेस की नई सुपर सिजलिंग तस्वीरों ने फैंस को सच में मदहोश कर दिया है.

एरिका फर्नांडिस
  • 8/8

(Photo Credit- @iam_ejf Instagaram)

Advertisement
Advertisement