scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss: विनर होकर भी शो से बाहर हैं Divya Agarwal? क्यों शमिता को मिल रहा तीसरा मौका

दिव्या अग्रवाल
  • 1/12

सलमान खान के शो बिग बॉस ने कई सेलेब्स के करियर को एक नई उड़ान दी है. यही वजह है कि कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो सलमान खान के शो में एंट्री पाने का सपना देखते हैं. बिग बॉस 15 से पहले वूट पर आए बीबी ओटीटी में भी कंटेस्टेंट्स यही सपना लेकर आए थे कि उन्हें इस शो के जरिए सलमान खान के शो में जाने का मौका मिलेगा. इनमें से एक थीं बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल.

दिव्या अग्रवाल
  • 2/12

दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी शो जीतकर सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में डायेक्ट एंट्री पाकर अपने करियर को एक नई दिशा देना चाहती थीं. शो में दिव्या को कई बार निशांत भट्ट से इस बारे में बात करते हुए भी देखा गया था कि उस घर में रहने की क्या फील होती होगी, क्योंकि पहले ऐसी खबरें थीं कि बिग बॉस ओटीटी के विनर और एक दूसरे कंटेस्टेंट को ही बिग बॉस 15 में जाने का मौका मिलेगा. ऐसे में दिव्या को लगा था कि उन्हें तो बिग बॉस 15 में एंट्री मिल ही जाएगी. 

दिव्या अग्रवाल
  • 3/12

बिग बॉस 15 में एंट्री पाने का सपना लिए दिव्या शो में तमाम मुश्किलों के बावजूद भी डटी रहीं. लेकिन अब पूरा गेम ही उल्टा होता नजर आ रहा है. बीबी ओटीटी के विनर का खिताब जीतने के बाद भी दिव्या अग्रवाल को अब तक बिग बॉस 15 का हिस्सा बनाने के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. हैरानी की बात यह है कि बीबी ओटीटी हारने वाले कंटेस्टेंट्स निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को एक बार फिर से बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने का मौका दिया जा रहा है.

Advertisement
दिव्या अग्रवाल
  • 4/12

शमिता और निशांत का नाम बीबी 15 के लिए पहले ही कंफर्म हो चुका है. वहीं प्रतीक सहजपाल ने बीबी ओटीटी के फिनाले में ही सलमान खान के शो के लिए खुद को कंफर्म कर लिया था. इस तरह दो के बजाए बिग बॉस ओटीटी के 3 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 15 के लिए फाइनल हो चुके हैं. इनके अलावा राकेश बापट को भी बिग बॉस 15 में शामिल होने का ऑफर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद राकेश ने दी है. हालांकि, वो अभी इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं.

दिव्या अग्रवाल
  • 5/12

बिग बॉस में शमिता को तीसरा मौका मिलने पर आज तक से खास बातचीत में दिव्या ने कहा- "मैं बस इतना ही कहूंगी कि वो ज्यादा एक्सपीरियंस्ड हैं, वो ज्यादा लोगों को जानती हैं. जिंदगी में ऐसा होता रहता है, भले इंडस्ट्री हो या फिर कॉर्पोरेट सर्कल हो. मैं अपनी जिंदगी में इस तरह की चीजें पहले भी देख चुकी हूं. इसलिए ये मेरे लिए सरप्राइजिंग नहीं है." 

दिव्या अग्रवाल
  • 6/12

दिव्या ने आगे कहा, "मेरा यह मानना है कि जो भी हो रहा है ऑडियंस के सामने हो रहा है. ऑडियंस ने अगर मुझे पसंद किया है तो वो याद रखेंगे. भले वो ओटीटी हो या फिर कलर्स को वो याद रखेंगे. अब जो भी बायस्डनेस कहलो उसको, यह सब तो जिंदगी में चलता रहता है."

दिव्या अग्रवाल
  • 7/12

राकेश बापट की बात करें तो उन्हें शो के दौरान बीबी ओटीटी के सबसे कमजोर खिलाड़ी में शुमार किया गया था. खुद करण जौहर भी इस बात को कहते हुए नजर आए थे कि गेम में राकेश का कोई स्टैंड ही नहीं है. ऑडियंस ने भी यह कहा था कि राकेश शमिता शेट्टी की वजह से फाइनल में पहुंचे हैं उनका खुद का कोई गेम नहीं है. 

दिव्या अग्रवाल
  • 8/12

ऐसे में यह सवाल उठता है कि शो के सबसे कमजोर खिलाड़ी में से एक राकेश बापट को भी बिग बॉस 15 में जाने का मौका दिया जा रहा है, लेकिन दिव्या अग्रवाल को शो जीतने के बाद भी बिग बॉस 15 का हिस्सा बनाने पर कोई चर्चा नहीं है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दिव्या बिग बॉस ओटीटी शो जीकर भी हार गईं और दूसरे कंटेस्टेंट्स हार कर उनसे आगे निकल गए.

दिव्या अग्रवाल
  • 9/12

दिव्या ने जताई थी बिग बॉस 15 में जाने की ख्वाहिश

बीबी ओटीटी जीतने के बाद दिव्या अग्रवाल से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वो बिग बॉस 15 में एंट्री करेंगी? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा था-" मुझे बिग बॉस 15 से कोई कॉल नहीं मिली है. मुझे लगता है कि शो अभी खत्म हुआ है तो हर कोई रिलैक्स मोड में है. लेकिन अगर मुझे ऑफर मिलता है तो मैं करने के लिए तैयार हूं." 

Advertisement
दिव्या अग्रवाल
  • 10/12

दिव्या ने आगे कहा था, "मैं विनिंग जोन में हूं, मैं शो के लिए हां कहूंगी. हालांकि, बिग बॉस 15 के होस्ट सलमान खान से मुझे डर लगता है, लेकिन शो करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है."

दिव्या अग्रवाल
  • 11/12

दिव्या की स्टेटमेंट से साफ जाहिर है कि वो बिग बॉस 15 का हिस्सा बनना चाहती थीं और उन्हें भी यही लगा था कि बीबी ओटीटी जीतने के बाद उनको बिग बॉस 15 में भी एंट्री मिलेगी. लेकिन अफसोस, यहां तो दिव्या के सपने टूटते हुए नजर आ रहे हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि शो में आगे जाकर वाइल्ड कार्ड के तौर पर उन्हें बुलाया जाता है या नहीं.

दिव्या अग्रवाल
  • 12/12

फोटो क्रेडिट- दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement