scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर सोफिया हयात ने कहा ये, की बिग बॉस को बायकॉट करने की मांग

सोफिया हयात
  • 1/9

बिग बॉस के सीजन-7 साल 2013 में नजर आईं मॉडल-एक्ट्रेस सोफिया हयात ने की आजतक से की खास बातचीत और बताए बिग बॉस से जुड़े कई राज. साथ ही मुंबई की फ़िल्मी दुनिया के वो काले सच... जिससे त्रस्त होकर लंदन से आई इस अभिनेत्री को इंडस्ट्री छोड़कर नन बनना पड़ा.

(रिपोर्ट- अमित त्यागी, अनुराग गुप्ता)
 

सोफिया हयात
  • 2/9

मॉडल, एक्टर, सिंगर मल्टी टैलेंटेड सोफ़िया हयात इन दिनों ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना कर सुख शांति से लंदन में अपना समय बिता रही हैं. साल 2013 में बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं. साथ ही कई टीवी शो और फिल्मों में भी अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं. लेकिन बिग बॉस से जुड़ी उनकी और अरमान कोहली के साथ हुई लड़ाई की कॉन्ट्रोवर्सी के चलते वो परेशान हो कर लंदन चली गईं. साथ ही बताई बिग बॉस के पर्दे  के पीछे की असली कहानी.

सोफिया हयात
  • 3/9

सोफिया ने कहा- 'मैं तो यही कहूंगी की बिग बॉस को देखना बंद कर देना चाहिए. ख़ास कर युवाओं को  पूरी तरह से बायकॉट कर देना चाहिए, जहा सिर्फ वाइलेंस परोसा जाता है. कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है कि वाइलेंस नहीं होगा और घर के अंदर वही सबसे ज्यादा होता है.'

Advertisement
सोफिया हयात
  • 4/9


सोफिया ने कहा, 'उसी कंटेंट को बार बार दिखा कर टीआरपी हासिल होती है. मेरे केस में ही जब सबके सामने अरमान ने मुझे मारा था जो सबने देखा लेकिन कानूनी लड़ाई के बाद भी पुलिस स्टेशन दौड़ने भागने के बाद भी जब मुझे इन्साफ नहीं मिला.' 
 

सोफिया हयात
  • 5/9

'तो मुझे मेरी  प्रोटेक्शन की चिंता हुई. आदमी अपने पैसों और कॉन्टैक्ट के दम पर कुछ भी करवा सकता है, तो मेरा क्या होगा.  इस लिए मैंने फैसला किया लंदन आने का.'

सोफिया हयात
  • 6/9

बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन पर बोलीं सोफिया, 'जी हां, बॉलीवुड में बहुत गंदगी है, मुझे लोग बोलते थे की जब मैं किसी पार्टी में जाती थी तो डायरेक्टर और प्रोडूसर्स मुझे कहते थे, आओ मेरे रूम में आओ फिर बाते करेंगे. मैंने कभी उनकी हां में हां नहीं मिलाई.'

'मैं जानती थी उनके इरादे. इसी से जुड़ा आपको एक वाक्या बताती हूं मैं एक पार्टी में गई थी, जहां सब कुछ था शराब, ड्रग्स और नशे से जुडी हर एक चीज़ वहां उपलब्ध थी. तभी एक आदमी मुझे मिलने आया सुबह के करीब 4 बज रहे थे, उसने कहा कि मैंने सनी लिओनी का पहला वीडियो शूट किया है, तुम्हें भी काम मिल सकता है.'  
 

सोफिया हयात
  • 7/9

सोफिया ने कहा, 'मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगी उस वक़्त मैं खुद भी ड्रग्स लेती थी, लेकिन बहुत कम मात्रा में. खैर, उसने मुझे अपने साथ चलने का डायरेक्ट ऑफर किया, लेकिन मैं इतने होश में थी की मुझे पता था कि उससे आपने आप को कैसे बचाना है. तो इस तरह की पार्टी में ये सब बहुत आम है. दुनिया में बहुत सारे लोग ड्रग्स लेते हैं. ये एक सच्चाई है, लेकिन इंडिया में भी इसका बड़ी मात्रा में यूज़ होता है.'

सोफिया हयात
  • 8/9


आगे सोफिया ने कहा, 'मैं इन दिनों अपना सारा जीवन अपने स्पेशल और स्प्रिचुअल वक़्त के साथ जीना पसंद कर रही हूं. अपने अंदर भगवन को ढूंढ़ने के लिए मैडिटेशन कर रही हूं. अपने आस-पास से सारी नकारात्मक एनर्जी को दूर रखने के लिए. जो मेरे लिए और हर किसी के लिए जरूरी है.'

सोफिया हयात
  • 9/9

फोटोज- सोफिया हयात इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement