scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस करने वाली थी Ex रोडीज विनर, फिर हुआ एक्सीडेंट, छिन गए कई प्रोजेक्ट

श्वेता मेहता
  • 1/8

एक्स रोडीज विनर श्वेता मेहता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलने वाला था. लेकिन ऐसा हो इससे पहले ही वो हादसे का शिकार हो गई थीं. सितंबर 2019 में  सूरत में उनका भयानक एक्सीडेंट हुआ था. इस हादसे में उन्हें कई सारी  गंभीर चोट आई थी. 

श्वेता मेहता
  • 2/8


ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में श्वेता मेहता ने बताया कि इस हादसे के चलते उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट्स खोने पड़े थे. श्वेता ने ये भी बताया कि 8 सितंबर 2019 को वे किसी से मिलने वाली थीं और बिग बॉस में अपने पार्टिसिपेशन को लेकर बातचीत करने वाली थीं. 

श्वेता मेहता
  • 3/8

श्वेता ने कहा- जब मैं अपने करियर के पीक पर थी, मेरा एक्सीडेंट हो गया था. मैं 6 महीने तक बेड पर रही थी. इस दौरान मैंने कई सारे प्रोजेक्ट्स खोए. उस समय मैं 4 ब्रांड्स को एंडोर्स कर रही थी. 15 दिन पहले एक म्यूजिक वीडियो किया था. मैंने अपने गाने को प्रमोट भी किया था. 

Advertisement
श्वेता मेहता
  • 4/8

मैं पंजाब के कॉलेजों में गाने को प्रमोट करने के लिए जाने वाली थी. लेकिन नहीं जा सकी. मैंने पंजाबी मूवी के लिए ऑडिशन भी दिया था. जो कि अच्छा गया था. मेकर्स मेरे ऑडिशन से खुश थे. 

श्वेता मेहता
  • 5/8

बिग बॉस के मेकर्स कंटेस्टेंट्स को कास्ट कर फाइनल कर रहे थे. मैं भी इस संदर्भ में बिग बॉस की टीम के कास्टिंग एजेंट से 8 सितंबर 2019 को मिलने वाली थी, लेकिन 6 तारीख को मेरा एक्सीडेंट हो गया था. 

श्वेता मेहता
  • 6/8

ये झकझोकर देने लाला था.  तब भी मैंने खुद को पॉजिटिव रखा. मैं खुद को कहती रही कि मैंने दो साल बर्बाद कर दिए लेकिन मेरे पास अपने सपनों को पूरा करने का समय अभी भी है. 
 

श्वेता मेहता
  • 7/8

श्वेता ने बताया कि उनके एक्सीडेंट की वजह से कास्टिंग डायरेक्टर्स उन्हें कास्ट करने से डर रहे थे. वो ये जानना चाहते हैं कि मैंने दो सालों तक क्या किया. उन्हें लगता है कि मेरे शरीर पर एक्सीडेंट के निशान होंगे, क्या होगा अगर मुझे सेट पर दिक्कत हुई तो. 
 

श्वेता मेहता
  • 8/8

जब श्वेता ने तरों के खिलाड़ी के लिए ट्राई किया तब भी ऐसे ही सवाल सुनने को मिले. श्वेता ने कहा- उन्हें लगता है कि मैं मेडिकली फिट नहीं. अब थक हारकर श्वेता का कहना है कि वे लोगों के उन्हें कास्ट करने का इंतजार करने की बजाय खुद का कंटेंट क्रिएट करेंगी.
 

PHOTOS: Shweta Mehta Instagram

Advertisement
Advertisement