वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान ने घरवालों को काफी खरी-खोटी सुनाई. सलमान ने राखी सावंत को उनकी हरकतों और भाषा के लिए जमकर फटकार लगाई. लेकिन राखी के साथ-साथ उन्होंने रुबीना दिलैक की भी क्लास लगाई. शो के अगले एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान, रुबीना के व्यवहार और बर्ताव पर सवाल उठाते नजर आए हैं. इस प्रोमो के आने के बाद से ही रुबीना के फैंस ट्विटर पर उनके सपोर्ट में उतर आए हैं.
फैंस जमकर रुबीना के सपोर्ट में ट्वीट करते नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर #DESERVINGWINNERRUBINA जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. 3 घंटे के अंदर 2.22 मिलियन ट्विट्स रुबीना दिलैक के लिए यूजर्स कर चुके हैं.
This picture broke my heart💔
— 🦋Payal rani 🦋 (@iPrerna04) February 7, 2021
STOP HARASSING RUBINA pic.twitter.com/yTAhO0h0EJ
#RubinaDilaik ki journey subse ziada mushkil hai. Solute to her patience ❤😭
— Rubiology 💋 (@ItsRubiology) February 6, 2021
STOP HARASSING RUBINA
The greatest test of courage on the earth is to have patience and defeat. Stay strong Rubina, we are with you.
— Farah💫 (@fairy__fk) February 6, 2021
STOP HARASSING RUBINA pic.twitter.com/uGv60IoN2G
यूजर्स ने लिखा है- उसके पास शानदार मजबूती है. वो एक सर्वाइवर है. वहीं एक और यूजर ने लिखा- रुबीना जैसी दृढ़ निश्चय वाली आत्मा को मात देना नामुमकिन है. एक और यूजर ने लिखा- प्यार PR को पीछे छोड़ रहा है.
I really like Rubina a lot. One of the most misunderstood contestants. She is a good person deep inside & all that superiority complex is such a false narrative.
— 𝓢 н ⓐ 𝓵 (@SardiKaTheEnd) February 6, 2021
This is why I had to quit watching as it was getting very tough.
Still Rooting for her 🙌
STOP HARASSING RUBINA
We love you #RubinaDilaik ❤️❤️❤️
— Rubi_Helly (@Sukanya272) February 6, 2021
Stay strong girl. We know how much you have been suffering inside the house. You are a true winner and we are proud of you.
STOP HARASSING RUBINA pic.twitter.com/q276tbv0w2
एक यूजर ने सलमान पर गुस्सा निकालते हुए लिखा- रुबीना ने कुछ गलतियां की होंगी पर वो सलमान खान जितनी बुरी नहीं है. क्रिएटिव टीम उसे टारगेट कर रही है. उसने पहले स्थान पर जगह बनाने में मेहनत की है, दूसरो की तरह नहीं जिन्हें खैरात, सराहना और सबकुछ मिला है.
welcome to bigg boss 14, here makers have casted a couple on their show just to mock them all the time, "pati patni is used as a derogatory term" abhinav is an individual but is introduced as rubina's pati.
— hk-TeamRubina (@__hoorain) February 6, 2021
STOP HARASSING RUBINA
रुबीना और अभिनव के फैंस सलमान द्वारा रुबीना को टारगेट किए जाने से बेहद नाराज हैं. यूजर्स ने लिखा- रुबीना को परेशान करना बंद करें. एक यूजर ने रुबीना की रोती होती फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'इस फोटो ने मेरा दिल तोड़ दिया. Stop Harrasing Rubina'.
welcome to bigg boss 14, here makers have casted a couple on their show just to mock them all the time, "pati patni is used as a derogatory term" abhinav is an individual but is introduced as rubina's pati.
— hk-TeamRubina (@__hoorain) February 6, 2021
STOP HARASSING RUBINA
Worst episode in the history of Big Boss! Host himself was seen abusing contestants. "Content" bolne pe itni bashing aur Rakhi ki wahiyat aur neech harkaton k lie use pyar se samjhaya. Wah wah!#RubinaDilaik we are with you! You're brave enough to fight this off💪
— Rajat Sharma (@rajat5white94) February 6, 2021
Can't wait to see you hold the trophy! @RubiDilaik
— Abigail :) :)) (@abigail_pande) February 7, 2021
DESERVING WINNER RUBINA
एक यूजर ने लिखा- 'रुबीना दिलैक की जर्नी सबसे ज्यादा मुश्किल है. उसके सब्र को सलाम. STOP HARRASING RUBINA'.
दूसरे यूजर ने लिखा- 'धरती पर सबसे बड़ी परीक्षा आपके सब्र और हार की होती है. रुबीना मजबूत बनी रहो, हम तुम्हारे साथ हैं'. दूसरे ने लिखा- 'मैं रुबीना को बहुत पसंद करती हूं. उसे सबसे ज्यादा गलत समझा कया है. वो अंदर से बहुत अच्छी इंसान है और उसके बारे में ये जो सुपिरियोरिटी कॉम्प्लेक्स की बात होती है, वो बिल्कुल गलत है. इसलिए मुझे ये शो देखना बंद करना पड़ा क्योंकि ये मुश्किल होता जा रहा था. मैं अब भी उसके साथ हूं. STOP HARASSING RUBINA'.
मालूम हो कि प्रोमो में सलमान खान रुबीना दिलैक के बर्ताव को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने रुबीना को सपोर्ट करने पहुंची उनकी बहन ज्योतिका दिलैक से पूछा कि रुबीना शुरू से ही ऐसी हैं क्या. इसपर ज्योतिका ने बहन का साथ देते हुए कहा कि उन्हें घर में किसी से प्यार नहीं मिला है. अगर आप उसे समझें तो वो इतनी बुरी नहीं हैं.