गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर जिस अंदाज में किसानों का आंदोलन दिखा, वो देख पूरा देश आक्रोशित हुआ और कई तरह के सवाल भी उठाए गए. किसानों का समर्थन करने वाले लोग भी इस प्रदर्शन के खिलाफ बोलने को मजबूर नजर आए
लेकिन सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना अपने रुख पर कायम हैं. वे इस हिंसक प्रदर्शन के बाद भी किसानों का समर्थन कर रही हैं. वे सभी से अपील कर रही हैं कि वे किसानों के लिए अपना समर्थन जारी रखें.
अब मालूम हो कि हिमांशी ने ये बयान सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए शेयर नहीं किया है, बल्कि जिस समय वे अपने बॉयफ्रेंड आसिम रियाज संग जा रही थीं, तब पैपराजी को देख एक्ट्रेस ने ये बोला.
हिमांशी बातचीत के दौरान पैपराजी से कहती सुनाई दीं- आज मूड ठीक नहीं है, आप किसानों का सपोर्ट करते रहें. इतना बोल हिमांशी खुराना वहां से चली गईं. उनके चेहरे को देख साफ समझा जा सकता था कि वे नाराज और मायूस हैं.
अब उनकी नाराजगी उस हिंसक प्रदर्शन को लेकर है या फिर किसानों के खिलाफ लोगों के कड़े रुख पर, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन हिमांशी का ट्रैक रिकॉर्ड देख कहा जा सकता है कि वे किसानों के समर्थन की ही बात कर रही हैं.
जब से दिल्ली में देश के अन्नदाता ने अपना आंदोलन शुरू किया है, कई सेलेब्स इसे अपना समर्थन दे रहे हैं. इस लिस्ट में हिमांशी खुराना का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने ना सिर्फ तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बोला है, बल्कि उनके विरोध प्रदर्शन में हिस्सा भी लिया है.
ये अलग बात है कि हिमांशी का उन विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेना उन्ही ही भारी पड़ गया. दरअसल एक्ट्रेस ने हिस्सा तो लिया, लेकिन उसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिस वजह से लोगों की चिंता काफी बढ़ गई.