टीवी शोज दर्शकों के बीच हमेशा से ही पॉपुलर रहे हैं. डेली शोज से दर्शकों को बांधे रखने के लिए कई तरह की ट्रिक्स फॉलो की जाती हैं. कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स, मजेदार प्लॉट शो की कहानी से जोड़े जाते हैं ताकि इसे मजेदार बनाया जा सके. पुनर्जन्म, लीप, शादी सेगमेंट, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे कई हिट की गारंटी देने वाले ट्रैक हैं, जिनकी बदौलत शो को जमकर टीआरपी मिलती है. इन्हीं में से एक है फोर्स मैरिज ट्रैक. हमें अब तक कई शोज में जबरदस्ती की शादी का ट्रैक दिखा है. पति-पत्नी में छत्तीस का आंकड़ा होना, पहले नफरतें फिर मोहब्बत का शुरू होना... हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा रहा है. जानते हैं उन हिट शोज के बारे में जिन्हें इस ट्रैक की बदौलत बंपर टीआरपी मिली.
बालिका वधू का सेकंड सीजन जल्द लॉन्च होने वाला है. शो के पहले सीजन को उम्दा सफलता मिली थी. दिखाया गया कि कैसे बाली उम्र में बने कच्चे धागे के रिश्ते आगे चलकर मोड़ लेते हैं. शो में आनंदी की जगया से जबरन शादी कराई गई थी. जब उन्हें शादी का मतलब ही नहीं पता होता. बड़े होकर दोनों की राहें जुदा हो जाती हैं.
सनाया ईरानी का सुपरहिट सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं? इस कदर सक्सेसफुल रहा कि इसका सीजन 2 भी आया था. शो में सनाया और बरुण सोबती लीड रोल में थे, उनकी जबरन शादी हुई थी. फिर धीरे धीरे दोनों एक दूजे से प्यार कर बैठे. सीरियल में सनाया-बरुण की खट्टी मीठी तकरार के सीन्स खूबसूरत बने थे.
इन दिनों सीरियल इमली की धूम है. शो टीआरपी रेटिंग में अच्छा कर रहा है. सीरियल में लीड एक्टर्स की शादी बंदूक की नोंक पर होती है. सीरियल की उम्दा कहानी और कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग ने इसे सभी का फेवरेट बनाया हुआ है.
सालों से चलता आ रहा शो कुमकुम भाग्य आज भी दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो में अभी और प्रज्ञा की जबरन शादी हुई थी. अभी के रोल में शब्बीर अहलूवालिया और प्रज्ञा के रोल में सृति झा ने लोगों का दिल जीता और आज भी जीत रहे हैं.
इश्कबाज में सुरभि चंदना और नकुल मेहता की ऑनस्क्रीन पेयरिंग को खूब पसंद किया गया. शो में नफरत से शुरू हुआ दोनों का रिश्ता आखिर प्यार तक पहुंचा था. सीरियल में अनिका को मजबूरी में शिवाय से शादी करनी पड़ी थी. शो कम समय में काफी सक्सेसफुल रहा था.
नागिन 5 की कहानी इसके पहले आए सीजन्स से काफी अलग रही. सीरियल में सुरभि चंदना से शरद मल्होत्रा जबरदस्ती शादी करते हैं. सुरभि जहां शरद से नफरत करती हैं वहीं शरद उनके प्यार में लट्टू दिखे, फिर हालात ऐसे होते हैं कि सुरभि को जबरन शादी शरद से करनी पड़ती है. नागिन 5 को अच्छी खासी टीआरपी मिली थी.