scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

चार बार टेस्ट निगेटिव आने के बावजूद कोविड लक्षणों से जूझ रहे करण मेहरा

 करण मेहरा
  • 1/7

ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक उर्फ एक्टर करण मेहरा के लिए पिछले दो हफ्ते परेशानी भरे गुजरे हैं. करण मेहरा पंजाब में अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे जब उन्हें शरीर में दर्द और थकान महसूस हुई. उन्होंने सोचा कि इसका कारण कोविड हो सकता है और इसलिए एक्टर ने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो कि निगेटिव आया.
 

 करण मेहरा
  • 2/7

कोविड टेस्ट के निगेटिव होने के बावजूद करण मेहरा के अंदर लक्षण बने हुए थे. इस बात को देखते हुए वह मुंबई में अपने घर वापस आ गए. मुंबई में रहते हुए करण मेहरा ने अपने तीन और कोविड टेस्ट करवाए जो कि निगेटिव आए. अब इस बारे में करण मेहरा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की है और बताया है कि कैसे उन्होंने पिछले दो हफ्तों को बिताया है. 
 

 करण मेहरा
  • 3/7

करण मेहरा कहते हैं, 'मैंने एक Antigen टेस्ट किया था. जब वो निगेटिव आया तो मैं मुंबई वापस लौट आया. बाद में मैंने कोविड टेस्ट किया जो निगेटिव था. मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा था तो मैंने आइसोलेशन में रहना शुरू किया. उस दौरान मैंने दो और टेस्ट करवाए जो निगेटिव निकले. मैंने यह भी सोचा कि शायद मुझे सिर्फ फ्लू ही हुआ है. 12वें दिन मुझे बेहतर महसूस हो रहा था, लेकिन मेरे टेस्ट पॉजिटिव आए. फिर पांच दिन बाद मैंने टेस्ट करवाया तो वो निगेटिव था.'
 

Advertisement
 करण मेहरा
  • 4/7

उन्होंने आगे कहा, 'यह बात कुछ हद तक फनी भी थी कि जब मैंने अच्छा महसूस करना शुरू किया तभी मेरा टेस्ट पॉजिटिव आ गया. लेकिन यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था. मैं बिल्कुल थक चुका था और अब मैं धीरे-धीरे रिकवर हो रहा हूं. अभी मुझे नॉर्मल होने में थोड़ा और समय लगेगा.'
 

 करण मेहरा
  • 5/7

अपनी बीमारी के दौरान करण मेहरा सिर्फ शारीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से भी परेशान थे. करण ने बताया कि कोरोना के इस काल में वह कई करीबियों को खो चुके हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने करीबी रिश्तेदारों को खो दिया है. इसमें मेरे अंकल-आंटी, स्कूल के प्रिंसिपल, फैकल्टी के कुछ लोग शामिल हैं. इसकी वजह से मुझपर काफी बुरा असर पड़ा है. मेरे कुछ फैंस ने भी अपने माता-पिता को खो दिया है.'
 

 करण मेहरा
  • 6/7

करण मेहरा ने आगे कहा, 'मेरी उम्र के लोग, यहां तक कि कुछ मुझसे छोटे भी, अपनी जान खो रहे हैं. यह देखकर दुख होता है कि यह हालात लोगों के लिए कितने मुश्किल हैं. ऐसी खबर से आपको दुख पहुंचता है और इसका आपके ऊपर असर भी होती है. सौभाग्य से मुझे अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा. लेकिन कोविड को लेकर घबराहट सभी के अंदर है.'
 

 करण मेहरा
  • 7/7

कुछ समय पहले खबर आई थी कि करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल की शादी में दिक्कत चल रही है. इस बारे में बात करते हुए करण मेहरा ने कहा, 'सोचिए कि मैं बीमार था, करीबियों के निधन की वजह से शोक में था और मुझे अपने आप को तैयार करके मीडिया से बात करनी पड़ी. यह अजब ही बात थी. मैं करने की हालत में नहीं था लेकिन चीजें ठीक भी करनी थीं. कोविड के इस पूरे समय में निशा मेरा ध्यान रख रही थी.'

 

फोटो क्रेडिट- @realkaranmehra

 

Advertisement
Advertisement