रुपाली गांगुली का शो अनुपमां इन दिनों छाया हुआ है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी नंबर वन पर है. इस सीरियल को लोग इसकी स्टोरी लाइन और स्टार्स की एक्टिंग की वजह से काफी पसंद कर रहे हैं. ये शो बंगाली शो ‘Sreemoyee’ का रीमेक है. ऐसे कई हिंदी टीवी शोज हैं जो बंगाली शोज के रीमेक हैं. आइए जानते हैं उन शोज के बारे में.
ससुराल गेंदा फूल
इस शो में रागिनी खन्ना और जय सोनी लीड रोल में थे. सीरियल में सुप्रिया पिलगांवकर भी अहम रोल में थी. शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये शो बंगाली सीरियल Ogo Bodhu Sundori का रीमेक है. इस शो में Ritabhari Chakraborty लीड रोल में थीं.
गुस्ताख दिल
गुस्ताख दिल को फैंस ने खूब पसंद किया था. इस सीरियल में सना अमीन शेख लीड रोल में थी. ये शो Bou Kotha Kao का रीमक है.
कुल्फी कुमार बाजेवाला
मोहित मलिक का शो कुल्फी कुमार बाजेवाला हिट शो था. ये सीरियल 2 साल चला था. ये बंगाली हिट शो Potol Kumar Gaanwala का रीमेक है. ये शो इतना हिट हुआ कि इसे हिंदी के अलावा तेलुगू, मलयालम और तमिल में भी बनाया गया.
जय कन्हैया लाल की
ये शो 2018 में शुरू हुआ और 5 महीने में ही बंद हो गया था. सीरियल में विशाल वशिष्ट लीड रोल में थे. शो जब शुरू हुआ था तो खूब बज क्रिएट हुआ था, हालांकि, उतना चल नहीं पाया. ये सीरियल bhojo gobindo का रीमेक है.
Alaxmi Ka Super Parivaar
इस शो में हैली शाह लीड रोल में थीं. सीरियल 2012 से 2013 तक चला. ये शो बंगाली शो Sansaar Sukher Hoy Romonir Gune का रीमेक था.