टीवी जगत में जहां बिग बॉस, केबीसी समेत बाकी रियलिटी शोज की धूम है. वहीं सास बहू ड्रामा की भी अपनी अलग ऑडियंस है. अनुपमा से लेकर कुंडली भाग्य तक सभी शोज में ढेर सारे ड्रामे के साथ मजेदार ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं टीवी के टॉप शोज में मंगलवार की रात क्या नए शॉकिंग ट्विस्ट्स आने वाले हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
शो में जल्द दर्शकों को बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा. कार्तिक की तबीयत ठीक नहीं है. कार्तिक का ध्यान रखने के लिए सीरत बॉक्सिंग छोड़ देती है. जल्द कार्तिक की मौत दिखाई जाएगी.
कार्तिक सीरत की जिम्मेदारी मनीष और स्वर्णा पर छोड़कर जाएगा. कार्तिक अपनी गैरमौजूदगी में सीरत को आरोही और अक्षरा का ध्यान रखने को कहेगा. यकीनन ही कार्तिक का जाना फैंस के लिए बड़ा इमोशनल मोमेंट होने वाला है.
गुम है किसी के प्यार में
साई अब खतरे से बाहर है और विराट उसे घर लेकर आ गया है. विराट को इस बात का एहसास हुआ कि उसकी पाखी से नजदीकियों की वजह से साई को इन मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वो साई की खुशी के लिए पाखी से अलग होने का फैसला करता है. अपकमिंग एपिसोड में विराट साई की अच्छी देखभाल करता दिखेगा. वो ये भूल जाएगा कि पाखी का कोई अस्तित्व है भी.
अनुपमा
शो में वनराज अनुपमा और अनुज की पार्टनरशिप से खुश नहीं है. वो दोनों को अलग करना चाहता है. इसके लिए वनराज हर संभव कोशिश करता है क्योंकि काव्या अनुज से नौकरी पाकर खुश है. काव्या को अजीब लग रहा है कि क्यों वरनराज अनुपमा और अनुज के पीछे पड़ा है.
अपकमिंग एपिसोड में वनराज अनुपमा को बताएगा कि अनुज उसकी कठपुलती है. काव्या वहां पर अनुपमा का बचाव करेगी. कहेगी कि वनराज को मेडिकल हेल्प की जरूरत है. वनराज को हुस्सा आएगा और वो गुस्सा में ग्लास तोड़ देगा.
इमली
इमली और आदित्य का रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा है. एक अच्छी बात ये भी है कि इमली जल्द आदित्य की कंपनी में इंटर्न होने वाली है. मालिनी ये जानकर खुश नहीं है. इमली इंटर्नशिप का फॉर्म भर आदित्य को ज्वॉइन करना चाहती है. वहीं पर मालिनी चाल चलती है. मालिनी इमली को फॉर्म नहीं देती और उसे फाड़ देती है. इमली मालिनी को कहती है कि वो निजी मतभेद की वजह से उनका करियर बर्बाद ना करे.
कुंडली भाग्य
हालिया एपिसोड में देखा था कि ऋषभ करण द्वारा आयोजित इवेंट में जाता है और वहां अपने दोस्तों से मिलता है. वो सोचता है कि ऋषभ अपसेट है. करण और प्रीता को ऋषभ की चिंता होती है जब वे ऋषभ को शराब पीकर घर लौटते हुए देखते हैं. बाद में ऋषभ उठता है कि शर्लिन के धोखे को याद कर टूट जाता है. ऋषभ सबको लिविंग रूम में बुलाता है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ऋषभ सब कुछ बताने का फैसा करेगा. तभी पुलिस आकर ऋषभ को अरेस्ट करती है. परिवार शॉक्ड हो जाता है. पुलिस बताती है कि ऋषभ ने शराब पीकर ड्राइव किया था. जिससे एक आदमी घायल हो गया. शर्लिन ऋषभ का बचाव करने की कोशिश करती है.