scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस: किसी ने तोड़ा कप, किसी ने तोड़ी नाक, बेतुके झगड़ों के नाम रहा ये सीजन

राहुल-निक्की
  • 1/9

बिग बॉस का हर सीजन कंटेस्टेंट्स के कारण यादगार बन जाता है, जहां वे कभी लड़ते नजर आते हैं, तो कभी एक साथ प्यार करते. अगर बिग बॉस 14 को याद किया जाए, तो कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच बेहद प्यार नजर आया, तो कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच शुरू से हुई तकरार आज भी खत्म नहीं हुई. शो में हमने कई कंटेस्टेंट्स को लड़ते-भिड़ते देखा है. जहां उन्होंने काफी हदें भी पार की हैं. बात करें घर में हुई लड़ाइयां कि तो हमें कई सदसय याद आते हैं. जैसे अर्शी खान-विकास गुप्ता, राहुल वैद्य-रुबीना दिलैक, एजाज-पवित्र अन्य.

जैस्मिन
  • 2/9

जब जैस्मिन ने राहुल पर फेका पानी : राहुल और जैस्मिन अब शायद अच्छे दोस्त बन गए हैं, लेकिन राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन के बीच शो की शुरुआत में सबसे ज्यादा झगड़े होते नजर आए. बिग बॉस द्वारा दिए टास्क के दौरान, राहुल ने कार्य को जीतने के लिए बल प्रयोग करने की कोशिश की थी. जिसके बाद जैस्मिन ने अपना आपा खोते हुए, राहुल से कहा कि वह किसी भी आदमी की ताकत से डरती नहीं है. उन्होंने यहां तक के राहुल पर पानी फेकते हुए कहा कि वह अब शो का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

विकास
  • 3/9

जब विकास ने अर्शी को दिया पूल में धक्का:  शो में हमने शुरू से ही विकास और अर्शी की लड़ाई होते हुए देखी. एक वक्य ऐसा भी था जब विकास ने अर्शी को पूल में धक्का दे दिया था और वे घर से बेघर हो गए थे. बता दें दोनों के बीच मुंह जुबानी लड़ाई के बाद, बात ज्यादा बढ़ती नजर आई थी. बात कुछ यूं थी अर्शी बार-बार विकास को माफ़ी मांगने के लिए उकसा रही थीं, कि आखिर क्यों विकास ने ऐसा सोचा कि उस हफ्ते अर्शी घर से बेघर हो जाएंगी. जिसके बाद विकास ने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया, फिर अर्शी कहती नजर आईं, "जो अपनी मांं का सम्मान नहीं करता है, उसे मुझे सुनाने की कोई जरुरत नहीं है" इस बात से विकास भड़क गए और अर्शी को पूल में धक्का दे दिया. विकास को शो से बाहर कर दिया गया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Advertisement
देवोलीना
  • 4/9

शो में अर्शी के कारण चिल्लाती नजर आईं देवोलीना: एक लड़ाई के दौरान, अर्शी खान ने राहुल वैद्य और देवोलीना भट्टाचार्जी से कहा, कि वे कुछ करीबी चीज खो देंगे जो उनके काफी करीब और प्रिय है. अर्शी उस बात से परेशान थीं जब उन्हें उनका सॉफ्ट टॉय शेरू नहीं मिल रहा था. कुछ समय बाद, देवोलीना अपने डॉगी एंजेल के बारे में सोचते हुए रोने लगी, जो बीमार थी और अर्शी को उनके परिवार के खिलाफ कोसती हुई नजर आईं. यहां तक ​​कि उन्होंने अर्शी पर चीजें फेंकी और घर की क्रॉकरी भी तोड़ दी. शो में देवोलिना ने अपना आपा खो दिया और बिग बॉस के घर की संपत्ति को नष्ट भी किया. उनकी इस कार्रवाई के कारण बिग बॉस ने उन्हें शो की पूरी अवधि के लिए नॉमिनेट भी किया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कविता
  • 5/9

रुबीना से लड़ाई के बाद घर से बाहर हुईं कविता कौशिक: रुबीना दिलैक और कविता कौशिक ने बिग बॉस के घर के अंदर अच्छे रिश्ते नहीं बनाए. कविता ने शो के अंदर रुबीना के पति अभिनव शुक्ला के बारे में कई सच्चाई जानने का दावा किया. एक झगड़े के दौरान, कविता ने कहा कि वह घर से बाहर होते ही अभिनव के असली चेहरे को सबके सामने लाएंगी. इसको सुन रुबीना काफी परेशान हो गईं और उन्होंने कविता से कहा कि वह जो भी कहना चाहती हैं सीधे बोले. रूबीना और कविता के बीच काफी लड़ाई बड़ती नजर आई थी, जहां कविता ने रुबीना को थप्पड़ मारने की भी धमकी दी. लेकिन कुछ ही पलों के बाद, कविता खुद घर से बाहर चली गईं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

एजाज
  • 6/9

दोस्त बने दुश्मन, कविता-एजाज: जब कविता कौशिक ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में प्रवेश किया, तो यह दिखाई दिया कि वह अभिनेता एजाज खान के साथ एक करीबी रिश्ता रखती हैं. लेकिन जल्द ही, दोनों के चेहरे सबके सामने आ गए. एजाज को 'अजीब' आदमी कहते हुए कविता ने कहा कि वह एजाज की दोस्त नहीं है और केवल लॉकडाउन के दौरान उनके लिए खाना बनाती थी क्योंकि वह उस समय अकेले थे. दोनों ने शो में एक-दूसरे के साथ अक्सर झगडे किए. बाद में, वीकेंड के वार में सलमान खान ने एजाज के साथ ऐसा व्यवहार रखने के लिए कविता को फटकार भी लगाई थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पवित्रा
  • 7/9

प्यार के बीच तकरार: एजाज-पवित्रा: एजाज खान और पवित्रा पुनिया भले ही अब शादी करने की प्लानिंग कर रहे हों, लेकिन टीवी के दो कलाकारों ने बिग बॉस के घर में ज्यादा अच्छा रिश्ता नहीं बनाया. एजाज ने अपनी कप्तानी के दौरान जैस्मिन भसीन को पवित्रा के जगह नॉमिनेशन से बचाया. गुस्से में, पवित्रा ने एजाज को 'गिरगिट' और 'एहसान फरामोश' कहा. लड़ाई के दौरान पवित्रा ने एजाज को हिट करते हुए अजीब नाम से बुलाया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रुबीना
  • 8/9

राहुल वैद्य संग लड़ती नजर आईं रुबीना: रुबीना और राहुल पूरे शो में एक दूसरे के साथ लड़ते नजर आएं. न ही कभी एक दूसरे का साथ दिया. जबकि राहुल ने रुबीना को काफी अहंकारी भी बताया, वहीं रुबीना ने राहुल को कहा कि वह वो आदमी हैं जो ताकतवर महिलाओं के साथ डील नहीं कर सकता है. सिंगर राहुल और एक्ट्रेस रुबीना के झगड़े के बीच अभिनव भी नजर आएं, जहां राहुल ने अभिनव के लिए अपशब्द इस्तेमाल किए और रुबीना को "नालासोपारा की रानी" बताया. दोनों कि बहस के बीच राहुल ने रुबीना और अभिनव के रिश्ते पर भी टिप्पणी की थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 राखी सावंत
  • 9/9

रुबीना ने राखी सावंत और फेका पानी: शो के एक एपिसोड में रुबीना काफी नाराज दिखाई दीं, रुबीना अपने गुस्से को शांत नहीं कर पाईं, जब उन्होंने सुना कि राखी उनके पति को लेकर अश्लील टिप्पणियां कर रही हैं. एक टास्क के दौरान, राखी ने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अभिनव को चुना. लेकिन उनका ये तरीका रुबीना को बिलकुल पसंद नहीं आया और रुबीना ने गुस्से में राखी पर गंदे पानी की एक बाल्टी फेंक दी.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Advertisement
Advertisement
Advertisement