scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस में हुआ प्यार, बाहर निकलते ही इन कपल ने किया ब्रेकअप

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना
  • 1/7

बिग बॉस के घर में कई रिश्ते बनते बिगड़ते हैं. लेकिन कुछ लोगों को अपना प्यार भी मिलता है. प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. लेकिन नहीं कुछ ऐसे कपल्स भी हैं जिनका रिश्ता बिग बॉस के घर में बना पर घर के बाहर ज्यादा टिक नहीं पाया और दोनों अलग हो गए.

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना
  • 2/7

मालूम हो कि इन दिनों हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें तो पहले भी आती रही हैं मगर इस बार ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों का रिश्ता अब खत्म हो चुका है. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया है. दोनों ने अपने अकाउंट्स से एक दूसरे संग खींची गई अपनी सभी तस्वीरों को भी हटा दिया है. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियली दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना
  • 3/7


इससे पहले करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का भी बिग बॉस के घर में रोमांस देखने को मिला था. दोनों साथ में बहुत खुश थे. शो के साथ-साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत होता गया. साथ में उन्होंने नच बलिए में भी हिस्सा लिया. लव स्कूल में भी साथ दिखे. लेकिन फिर अचानक से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. 

Advertisement
तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली
  • 4/7


 वहीं काजोल की बहन, तनिषा मुखर्जी की अरमान कोहली संग नजदीकियां देखने को मिली थी. ऐसी भी खबरें आई कि शो खत्म होने के बाद दोनों जल्द शादी कर लेंगे. हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों अलग हो गए. दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.
 

गौहर खान और कुशल टंडन
  • 5/7


कुशल टंडन और गौहर खान के रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी. बिग बॉस के घर में दोनों रोमांटिक भी हुए. दोनों ने एक-दूसरे का सपोर्ट भी किया. गौहर खान ने शो जीता था. लेकिन घर से निकलने के कुछ महीनों बाद दोनों अलग हो गए. कुशल ने सोशल मीडिया पर गौहर से अलग होने की बात बताई थी. अब दोनों के बीच दोस्ती है. 
 

गौतम और डायंड्रा
  • 6/7


गौतम गुलाटी बिग बॉस 8 के विनर थे. इस सीजन में उनकी डायंड्रा संग नजदीकियां देखने को मिलीं. दोनों टीवी पर एक-दूसरे को किस भी किया था. हालांकि, शो के बाद दोनों ने एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त कहकर बुलाया.

वीना मलिक और अस्मित पटेल
  • 7/7


वीना मलिक और अस्मित पटेल ने भी बिग बॉस के घर में खूब सुर्खियां बटोरीं. दोनों के रोमांस के काफी चर्चे हुए. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे घर में बने रहने की स्ट्रैटिजी बताया तो कुछ ने इसे सच माना कि दोनों वाकई में एक-दूसरे प्यार करते हैं. मगर शो के खत्म होने के बाद उनका रिश्ता भी टूट गया.  

Advertisement
Advertisement