बिग बॉस के घर में कई रिश्ते बनते बिगड़ते हैं. लेकिन कुछ लोगों को अपना प्यार भी मिलता है. प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. लेकिन नहीं कुछ ऐसे कपल्स भी हैं जिनका रिश्ता बिग बॉस के घर में बना पर घर के बाहर ज्यादा टिक नहीं पाया और दोनों अलग हो गए.
मालूम हो कि इन दिनों हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें तो पहले भी आती रही हैं मगर इस बार ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों का रिश्ता अब खत्म हो चुका है. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया है. दोनों ने अपने अकाउंट्स से एक दूसरे संग खींची गई अपनी सभी तस्वीरों को भी हटा दिया है. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियली दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
इससे पहले करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का भी बिग बॉस के घर में रोमांस देखने को मिला था. दोनों साथ में बहुत खुश थे. शो के साथ-साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत होता गया. साथ में उन्होंने नच बलिए में भी हिस्सा लिया. लव स्कूल में भी साथ दिखे. लेकिन फिर अचानक से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
वहीं काजोल की बहन, तनिषा मुखर्जी की अरमान कोहली संग नजदीकियां देखने को मिली थी. ऐसी भी खबरें आई कि शो खत्म होने के बाद दोनों जल्द शादी कर लेंगे. हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों अलग हो गए. दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.
कुशल टंडन और गौहर खान के रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी. बिग बॉस के घर में दोनों रोमांटिक भी हुए. दोनों ने एक-दूसरे का सपोर्ट भी किया. गौहर खान ने शो जीता था. लेकिन घर से निकलने के कुछ महीनों बाद दोनों अलग हो गए. कुशल ने सोशल मीडिया पर गौहर से अलग होने की बात बताई थी. अब दोनों के बीच दोस्ती है.
गौतम गुलाटी बिग बॉस 8 के विनर थे. इस सीजन में उनकी डायंड्रा संग नजदीकियां देखने को मिलीं. दोनों टीवी पर एक-दूसरे को किस भी किया था. हालांकि, शो के बाद दोनों ने एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त कहकर बुलाया.