फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलिब्रिटीज हैं जिन्होंने अपने बचपन के दोस्त से शादी की और आज भी साथ हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ टेलीविजन सितारें भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आइए जानते है कौन हैं वो खूबसूरत कपल.
मनीष पॉल और संयुक्ता पॉल
हाल ही मैं मनीष पॉल ने बचपन की दोस्त संयुक्ता संग शादी रचाने के पीछे बात की. हाउस ऑफ़ बॉम्बे को मनीष ने बताया कि हम दोनों एक दसरे को नर्सरी से जानते थे. दोस्ती, लव और फिर शादी की बात जैसे-जैसे बड़े होते गए चीजे लाइफ मैं आती रही. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनो ने 2007 में शादी रचाई. दोनो की एक बेटी है सायशा और एक बेटा जिसका नाम है युवान.
पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल
कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने ओलंपियन स्वीम्मर संदीप संग 2017 में शादी रचाई. दोनों क्लास फोर्थ से एक दसरे को जानते थे. काई सालों तक दोस्त रहे, बाद में दोनो के अंदर एक दसरे के प्रति फीलिंग्स आई और शादी कर ली आज भी दोनों साथ हैं.
बरुन सोबती और पश्मीन मनचंदा
इस प्यार को क्या नाम दूं फेम बरुन सोबती ने स्कूल फ्रेंड पश्मीन ने संग शादी रचाई. दोनों की मुलकत 9th क्लास मैं हुई थी. दोनों को प्यार का एहसास तब हुआ जब कॉलेज के दिनों में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. एक दूसरे ने प्यार का इजहार किया और मीलों दूर अपना रिश्ता बनाए रखा. बाद में दोनो ने अपने माता-पिता को मनाया और 2010 में शादी की.
किंशुक महाजन और दिव्या गुप्ता
पांडे स्टोर फेम किंशुक महाजन की अपनी लाइफ पार्टनर से मुलाकात नौवीं क्लास मैं हुई थी. दोनों इकोनॉमिक्स पढ़ने एक ही ट्यूशन में जाते थे. ट्यूशन साथी होने के बाद दोनों दोस्त बने और फिर प्यार हुआ.एक दसरे को डेट करने के बाद 2012 में इन्होने शादी रचाई.
चंदन प्रभाकर और नंदिनी खन्ना
कपिल शर्मा शो फेम चंदन प्रभाकर ने बचपन की दोस्त नंदिनी से शादी की. कॉमेडियन हमेशा से अपनी पत्नी को खुद का लकी चार्म मानते हैं. दोनो ने 2015 में शादी की और 2017 में बेटी अद्विका के माता-पिता बने.
पलक जैन और तपस्वी मेहता
इतना करो न मुझे प्यार फेम पलक जैन ने अपने फ्रेंड तपस्वी मेहता संग 2019 में शादी रचाई. पलक ने काई इंटरव्यू मैं बताया है कि जब पहली बार उन्होनें तपस्वी को देखा था, तो वह उनकी दीवानी हो गई थी. वह परवरिश सीरियल तपस्वी को देखने के लिए देखती थी, जहां अभिनेता ने श्वेता तिवारी के बेटे का किरदार निभाया था.
रुचा हसबनीस और राहुल जगदाले
साथ निभाना साथिया फेम रुचा हसबनीस ने बचपन के बेस्ट फ्रेंड राहुल जगदाले से शादी रचाई है. दोनों एक ही स्कूल में साथ पढ़े और वहींसे इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई. 2015 में दोनों ने शादी की. परिवार संग सेटल होने के लिए रुचा हसबनीस ने एक्टिंग करियर दाव पर लगा दिया. वह राहुल संग अमेरिका में रह रही हैं.
रोहित खुराना और नेहा कामरा
उतरन फेम रोहित खुराना की नेहा से मुलाकात स्कूल के दौरान हुई. दोनों को प्यार हुआ और शादी के बंधन में बंधे. 2016 में दोनों बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं.