scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राम कपूर से लेकर हितेन तेजवानी तक, कहां हैं एकता कपूर के टॉप 10 हीरो

एकता कपूर
  • 1/9

एकता कपूर इंडियन टेलीविजन और फिल्म निर्माता हैं. उनको आज दुनिया भर में हर कोई जनता है. एकता ने अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है. उनका हर एक सीरियल हिट सीरियल्स की लिस्ट में शामिल हुआ है. उनके सीरियल में कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत वहीं से की और आज ऊंचाईयों पर हैं. एकता कपूर के शो में जिन एक्टर्स ने किरदार निभाया सभी ने दर्शकों का दिल जीता. आइए जानते है उन सितारों के बारे में जिन्होंने एकता कपूर के सीरियल्स से कामयाबी की बुलंदियां हासिल की हैं और अब वह कहां हैं. 

अमर उपाध्याय
  • 2/9

अमर उपाध्याय: सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहीर वीरानी का रोल निभाने वाले अमर उपाध्याय काफी लंबे समय तक लाइमलाइट में रहे, जिसके बाद वे कम ही नजर आए. आपको बता दें अमर, सुजॉय घोष की फिल्म 'बॉब बिस्वास' में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह होंगे.
Photos: @amarupadhyay_official

हितेन तेजवानी
  • 3/9

हितेन तेजवानी: टीवी एक्टर हितेन तेजवानी आज भी इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. हितेन ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के हिट शो 'कुटुंब' से की थी. एक्टर ने इसके बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में करन विरानी और 'पवित्र रिश्ता' में मानव देशमुख का रोल प्ले किया. उनका किरदार दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था. पिछली बार उन्हें फिल्म कलंक में देखा गया था.
Photos: @hitentejwani

Advertisement
राम कपूर
  • 4/9

राम कपूर: राम कपूर जाने माने अभिनेता में से एक हैं. एक्टर ने अपनी शुरुआत साल 1997 में टेलीविजन शो न्याय से की थी, जिसके बाद से वे कई सीरियल और फिल्मों में नजर आने लगे. बता दें उन्होंने टेलीविजन सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम कपूर का किरदार निभाया था. अपने इस किरदार के लिए उनको फैंस से बहुत प्यार मिला था और इस बीच राम कपूर ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी.
Photos: @iamramkapoor

रोनित रॉय
  • 5/9

रोनित रॉय: अभिनेता रोनित रॉय उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरुरत नहीं है. उन्होंने अभी तक काफी किरदार निभाए हैं, जिसमें उनका रोल फैंस को बेहद लुभाया है. रोनित, मिस्टर बजाज के रूप में जाने जाते हैं. उनके इस किरदार को शायद ही कोई भूल सकता है. 
Photos: @ronitboseroy

अमन वर्मा
  • 6/9

अमन वर्मा: टीवी एक्टर अमन वर्मा कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अमन वर्मा को पहचान स्टार प्लस के गेम शो खुल जा सिम सिम से मिली थी. इसके बाद वह एकता कपूर के सबसे प्रसिद्ध शो कुमकुम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दिखाई दिए थे. अपने इन शो के दौरान अमन को फैंस का काफी प्यार मिला. 
Photos: @amanyatanverma

राजीव खंडेलवाल
  • 7/9

राजीव खंडेलवाल: राजीव खंडेलवाल ने छोटे पर्दे के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है. राजीव खंडेलवाल पहली बार टीवी सीरियल 'क्या हादसा क्या हकीकत' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. हमेशा की तरह आज भी उनके लुक्स लोगों को बेहद लुभाते हैं. 
Photos: @simplyrajeev
 

हुसैन कुवाजेरवाला
  • 8/9

हुसैन कुवाजेरवाला: कुमकुम टेलीविजन का एक लोकप्रिय शो साबित हुआ था और इस सीरियल में सुमित वाधवा ने लाखों दिल चुराए थे. इस शो ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई और कुछ ही समय में उन्हें घर-घर में जानने लगे. आपको बता दें हुसैन के इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. 
Photos: @huseinkk

वरुण वडोला
  • 9/9

वरुण वडोला: वरुण वडोला एक भारतीय टीवी कलाकार और फिल्म अभिनेता हैं. वरुण ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में शो बनेगी अपनी बात से की थी, लेकिन उन्हें पहचना बालाजी के शो कोशिश से मिली थी. यह शो उस समय का सुपर हिट शो साबित हुआ था. उन्हें पिछली बार सीरियल मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था. 
Photos: @badolavarun
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement