टेलीविजन के हर सीरियल में सभी एक्टर अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हैं, लेकिन कोई न कोई चेहरा ऐसा होता है जिसके बिना वो कहानी फीकी लगती है. टेलीविजन की दुनिया में कई किरदार ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने एक बार शो छोड़कर दोबरा शो में धमाकेदार एंट्री ली है. हाल ही में रुबीना दिलैक का एक प्रोमो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया कि रुबीना शो 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में फिर से कमबैक कर रही हैं. आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने शो को छोड़ एक बार फिर एंट्री मारी.
रुबीना दिलैक
बिग बॉस 14 की विजेता और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने शो 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' से फैंस का काफी प्यार बटोरा है. उनके किरदरा को सभी लोगों ने पसंद किया है. आपको बता दें रुबीना ने स्टोरीलाइन में बदलाव कि वजह से शो छोड़ दिया था, लेकिन अब एक्ट्रेस एक साल बाद शो में वापस लौट रही हैं. मालूम हो रुबीना एक बार फिर 'सौम्या सिंह’ का किरदार निभाती दिखाई देंगी.
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं. आज भी लोग उन्हें तुलसी के नाम से जानते हैं. बता दें स्मृति ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में संस्कारी बहू का किरदार निभाया था. जिसको फैंस ने बेहद पसंद किया. आपको बता दें स्मृति ने बीच में शो को छोड़ दिया था जिसके बाद उनका किरदार गौतमी कपूर ने निभाया था, लेकिन वे अपने किरदार से दर्शकों का दिल नहीं जीत पाईं. जिसके बाद एक बार फिर स्मृति ईरानी ने शो में कमबैक किया और फैंस का फिर से दिल जीता.
सुनील ग्रोवर
एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जाने माने स्टार में से एक हैं, सुनील ने शो 'कॉमेडी नाईट विद कपिल' में गुत्थी से लेकर मिस्टर गुलाटी के किरदार तक सभी फैंस का दिल जीता और उन्होंने अपने अभिनय से सभी को खूब खुश किया. आपको बता दें वे अब कपिल के शो का हिस्सा नहीं है लेकिन इससे पहले वे शो को छोड़ नए शो का हिस्सा बनने के लिए गए थे. लेकिन उससे उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में आने का फैसला लिया था.
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई शुरुआत से ही शो उतरन का हिस्सा रही थीं, लेकिन उन्होंने किसी कारण मार्च 2012 में शो छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने नवंबर 2012 में, री-एंट्री की आपको बता दें रश्मि की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. उनको उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. मालूम हो रश्मि बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी हैं, जहां उनकी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी लड़ाई देखने को मिली.
करन सिंह ग्रोवर
दिल मिल गए एक्टर करन सिंह ग्रोवर काफी पॉपुलर अभिनेता में से एक हैं. उन्होंने शो के अंदर डॉक्टर अरमान के किरदार से सभी का दिल जीता. लेकिन शो को छोड़कर जाने के बाद उनके फैंस के लिए ये अच्छा नहीं था. जिसके बाद उनके फैंस के कारण एक्टर ने शो में कमबैक किया था.
कविता कौशिक
FIR में कविता उर्फ चंद्रमुखी चौटाला ने एक पुलिस महिला का किरदार निभाया था. कविता को उनके फैंस काफी पसंद करते थे, लेकिन किसी वजह से एक्ट्रेस ने 2013 में शो छोड़ दिया था. कविता के शो छोड़ने के बाद रेटिंग में बड़ी गिरावट आई थी. शो से बाहर आने के बाद कविता ने कारण बताया कि वह टीवी पर अलग-अलग भूमिकाएं निभाना चाहती थीं जिसके बाद उन्होंने शो तोता वेड्स मैना में किरदार निभाया, हालांकि इस शो में उन्हें नहीं पसंद गया और तीन महीने के अंदर वह बंद हो गया. इस शो के बाद वे एक बार फिर शो FIR में दिखाई दीं.