इंडियन टीवी शोज में गुजराती बैकड्रॉप काफी हिट रहा है. गुजराती बैकड्रॉप पर कई शोज बनाए गए हैं. और लगभग सभी काफी अच्छे चले हैं. इन दिनों एक नया शो शुरू हुआ है. शो का नाम है साथ निभाना साथिया 2. ये शो साथ निभाना साथिया का सीक्वल है. इस शो की कहानी में भी गुजराती बैकड्रॉप है.
साथ निभाना साथिया की कहानी भी गुजराती परिवार की कहानी थी. शो को काफी पसंद किया गया था. सीरियल में देवोलीना भट्टाचार्जी मुख्य रोल में थीं. उनके कैरेक्टर का नाम गोपी बहू था. साथ निभाना साथिया में उसी कहानी को आगे बढाया जा रहा है.
शो अनुपमां का बैकड्राप भी गुजराती है. इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. शो की कहानी एक हाउस वाइफ के स्ट्रगल की है. सीरियल को काफी पसंद किया जा रहा है. शो टीआरपी में भी नंबर 2 पर बना हुआ है.
दिल से दिल तक में राशमी देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और जैस्मीन भसीन लीड रोल में थे. शो की कहानी सेरोगेसी के इर्द-गिर्द थी. ये एक फैमिली ड्रामा था, शो की कहानी अहमदाबाद में बेस्ड थी.
इस सिटकॉम की कहानी एक गुजराती परिवार की कहानी थी. शो की कहानी बहुत हल्की-फुल्की थी. खासतौर पर शो के कैरेक्टर. सीरियल की याद आज भी लोगों के दिलों में ताजा है. बता दें कि राजीव मेहता, अनंग देसाई, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, रिचा भद्रा, यश मित्तल और जमनादास मजीठिया स्टारर ये शो काफी पसंद किया गया. इसके दो सीजन खिचड़ी और इंस्टेंट खिचड़ी के अलावा 2010 में खिचड़ी नाम से फिल्म भी रिलीज हो चुकी है.
साराभाई वर्सेस साराभाई में रत्ना पाठक, रुपाली गांगुली, सतीश शाह, सुमित राघवन आदि ने दर्शकों को हंसाया. ये शो भी एक गुजराती परिवार की कहानी है. लेकिन इस शो में सास-बहू की खट्टी-मीठी तकरार देखने को मिली थी.
राजन शाही का ये शो कुछ समय पहले ही ऑफ एयर हुआ है. शो की कहानी राजकोट, गुजरात में बेस्ड थी. टीम ने गुजरात के भुज और कच्छ में कुछ शुरुआती सीन्स की शूटिंग की थी. इसके बारे में बताते हुए राजन शाही ने कहा था, “हम राजस्थान से आगे शो को बढ़ाना चाहते थे और गुजरात की जीवंतता को जोड़ने का फैसला किया.'' इस सीरियल को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का स्पिन ऑफ था.
ये उन दिनों की बात है कि कहानी 1990 में अहमदाबाद, गुजरात के इर्द-गिर्द बुनी गई. नैना अग्रवाल एक 16 साल की लड़की, जो स्कूलिंग कर रही थी. जिसकी मां नहीं है और वो ज्वॉइंट फैमिली में रहती है. नैना समीर महेश्वरी नाम के लड़के के साथ प्यार में पड़ती है. शो में 90 के दशक का रोमांस दिखाया गया था. सीरियल काफी चर्चा में रहा था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वैसे तो पंजाबी, मराठी, बंगाली, गुजराती हर फैमिली की कहानी को दिखाया जाता है. शो में सभी को बराबर से अहमियत दी जाती है. लेकिन शो सबसे ज्यादा जेठालाल की फैमिली से जुड़ी कहानियां देखने को मिलती हैं. जेठालाल गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं. गुजराती खाने से लेकर नवरात्रि में डांडिया खेलने तक, हर चीज को दिखाया जाता है. शो के हंसी-ठहाके मनोरंजन करते हैं.