गौहर खान ने हाल ही में अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके साथ की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. इस दौरान वे बहुत मायूस नजर आईं. मगर इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी कुछ मुस्कुराते हुए फोटोज शेयर कीं जो फैंस को रास नहीं आया.
दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद गौहर खान बेहद इमोशनल नजर आईं. उन्होंने इस दौरान एक्टर संग बिताए गए शानदार लम्हों की तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरें देख फैंस भी इमोशनल हो गए और उनके गम में शामिल होते नजर आए.
मगर इसके कुछ समय बाद ही गौहर खान ने अपनी कुछ सोलो फोटोज शेयर कीं जिसमें वे मुस्कुराती नजर आ रही थीं. बस यही बात फैंस को रास नहीं आई और अधिकतर लोग उन्हें अपोज करते नजर आए.
लोगों का ऐसा मानना था कि अभी तो सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ है और उनका अंतिम संस्कार हो रहा है. इसके पहले की पोस्ट में गौहर खान ने सिद्धार्थ संग फोटोज शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी हैं. फिर उसी के कुछ देर बाद ही अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीरें शेयर करने की क्या जरूरत थी. उन्हें कुछ समय रुकना चाहिए था और इस टाइम ये फोटोज नहीं शेयर करनी चाहिए थीं.
एक शख्स ने लिखा- गौहर मैम, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. मैं हर समय आपका साथ देता हूं मगर इस बार मैं आपके साथ नहीं हूं. कम से कम आज के दिन तो आपको ये पोस्ट नहीं करनी चाहिए थी. एक दूसरे शख्स ने लिखा- सिड का निधन हुआ है, और आप मुस्कुरा रहीं, प्लीज! एक और शख्स ने लिखा- क्या ये सही समय है?
वैसे तो सोशल मीडिया पर गौहर खान की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है. गौहर खान के चाहने वाले काफी ज्यादा हैं मगर फोटोज शेयर करने की गलत टाइमिंग की वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा.
गौहर खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो लॉकडाउन में उनकी मुलाकात जैद दरबार से हुई और कपल एक दूसरे के करीब आ गए. साल 2021 में कपल ने शादी भी कर ली. दोनों की क्यूट फोटोज फैंस का दिल जीतती रहती हैं.