एक्ट्रेस गौहर खान अपने रील्स और कैंडिंड फोटोज से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. गौहर ने पति जैद दरबार संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. कपल किसी शादी के फंक्शन में शरीक होने दिल्ली पहुंचा है. वेडिंग में कपल का रॉयल लुक देखने को मिला.
गौहर खान ने इंस्टा पर पति जैद दरबार संग तस्वीरें साझा की हैं. इनमें गौहर खान और जैद दरबार एक दूसरे का हाथ थामे पोज दे रहे हैं. कपल ट्रैडिशनल लुक में नजर आ रहा है. दोनों की ये खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
गौहर खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- माशाअल्लाह. वाकई में कपल इन फोटोज में माशाअल्लाह ही लग रहा है. दोनों एक दूजे को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं. उनकी जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लग रही है.
गौहर और जैद की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी बनाया है. फैंस के बीच #Gaza ट्रेंड हो रहा है. गौहर ने ट्रैडिशनल लुक में अपनी सिंगल कैंडिंड फोटोज भी शेयर की हैं.
फोटोज में गौहर खान लाइट पीच कलर के लहंगे में स्टनिंग लग रही हैं. सिल्वर नेकपीस, ईयरिंग में गौहर खान खूबसूरत लगीं. गौहर खान ने मिडिल पार्टेड हेयरबन बनाया है. गौहर ने मेकअप स्टल रखा है, जो कि उन्हें गॉर्जियस लुक दे रहा है.
वेडिंग फंक्शन में गौहर खान और फनके पति ने कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट पहने हैं. गौहर जहां लहंगे में दिखीं वहीं उनके पति जैद दरबार ने पीच कलर की शेरवानी पहनी. जैद ने भी इंस्टा पर वेडिंग फंक्शन से अपने लुक की तस्वीरें शेयर की हैं.
गौहर खान ने संगीत और हल्दी फंक्शन में भी एथनिक कैरी किया. गौहर ने सभी तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. जैद ने वेडिंग मस्ती की तस्वीरें इंस्टा पर साझा की हैं. गौहर और जैद की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
गौहर खान और जैद दरबार साथ में रील्स बनाते हैं. उनके रील्स वीडियो फैंस के बीच वायरल होते हैं. पिछले दिनों कपल मालदीव हॉलिडे के लिए गया था. जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थीं.
गौहर खान ने नवंबर 2020 में जैद से शादी की थी. जैद दरबार म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. गौहर की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. गौहर को पिछली बार वेब सीरीज तांडव में देखा गया था.