scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

गौहर खान का मोनोकनी में दिखा ग्लैमरस अंदाज, दोस्त संग पूल में जमकर की मस्ती

गौहर खान
  • 1/8


एक्ट्रेस गौहर खान एक बार फिर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. गौहर ने इंस्टा पर स्विमिंग पूल में चिल करते हुए तस्वीरें साझा की हैं. इनमें वे अपनी बेस्ट फ्रेंड प्रीति सिमोस संग नजर आ रही हैं. 

गौहर खान
  • 2/8


फोटोज शेयर करते हुए गौहर ने लिखा- एक यादगार दिन. प्रीति सिमोस पूल में हमारा बेस्ट टाइम. ढेर सारा प्यारा और उस पागलपन के लिए जो तुम मेरी जिंदगी में लाईं.

गौहर खान
  • 3/8

तस्वीरों में गौहर ब्लैक मोनोकनी में हैं वहीं प्रीति ब्लैक स्विमवियर में दिखीं. इस फोटो में बैक पोज देते हुए गौहर खान का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलता है. गौहर और प्रीति ने पूल में जमकर मस्ती को जो कि फोटोज देख साफ पता लगता है.
 

Advertisement
गौहर खान
  • 4/8

प्रीति सिमोस ने भी अपनी पूल फोटोज को इंस्टा पर अपडेट किया है. कैप्शन में लिखा- ऐसा लगा जैसे पुराना रोमांस फिर से जिंदा हो गया हो. 1 साल 3 महीने के बाद....हम मिले. फैस को गौहर का तस्वीरों में स्टनिंग अंदाज देखने को मिल रहा है. 

गौहर खान
  • 5/8

गौहर की इन फोटोज पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. वे गौहर को स्टनिंग बता रहे हैं. गौहर खान सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. वे पति जैद दरबार संग इंस्टा रील्स बनाना खूब पसंद  करती हैं.

गौहर खान-जैद दरबार
  • 6/8


गौहर खान की जैद दरबार संग जोड़ी काफी पसंद की जाती है. कुछ महीनों पहले ही कपल ने शादी की है. जैद और गौहर पहले रिलेशनशिप में थे, बिग बॉस 14 में गौहर ने जैद संग अपने रिश्ते के बारे में बात भी की थी. 

गौहर खान
  • 7/8


गौहर खान ने बिग बॉस 7 जीता था. शो में उनके और कुशाल टंडन के बीच नजदीकियां देखने को मिली थी. कुछ समय तक उनका रिश्ता चला फिर दोनों अलग हो गए थे. ब्रेकअप के बाद भी उनमें अच्छे रिश्ते हैं. दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं.

 

 

गौहर खान-जैद दरबार
  • 8/8

अपने प्यार जैद संग गौहर मैरिड लाइफ को बेहद एंजॉय कर रही हैं. दोनों के इंस्टा रील्स वीडियो वायरल होते हैं. मालूम हो, जैद दरबार म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं.


PHOTOS: Gauahar Khan Instagram

Advertisement
Advertisement