scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शादी के दो दिन बाद काम पर रवाना हुईं गौहर खान! फोटो शेयर कर लिखा- ब्राइड इन शूट मोड

जैद दरबार-गौहर खान
  • 1/8

क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को एक्ट्रेस गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंध गईं. उनकी वेड‍िंग से लेकर रिसेप्शन तक की फोटोज और वीड‍ियोज, सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हुईं. अब शादी के दो दिन बाद गौहर ने अपना एक वीड‍ियो शेयर कर काम पर रवाना होने का हिंट दिया है. 

Photos: The wedding story official/Gauahar Khan Instagram

गौहर खान
  • 2/8

वीड‍ियो में गौहर पीच कलर के सलवार सूट और मैचिंग मास्क लगाए, एस्केलेटर से नीचे उतरती देखी जा सकती हैं. उन्होंने इस वीड‍ियो को सेल्फी मोड में लिया है और इसी के साथ कैप्शन में लिखा- ब्राइड इन शूट मोड. 

जैद दरबार-गौहर खान
  • 3/8

जहां दो दिन पहले शादी और रिसेप्शन में गौहर को हेवी जूलरी और ब्राइडल लुक में देखा गया था, वहीं दो दिन बाद गौहर बेहद लाइट जूलरी और मेकअप में नजर आ रही हैं.  उन्होंने गले में मंगलसूत्र और कानों में टॉप्स पहने हुए हैं. 

Photos: The wedding story official/Gauahar Khan Instagram

Advertisement
गौहर खान
  • 4/8

इस वीड‍ियो से पहले गौहर ने अपनी पालतू बिल्ली के साथ एक फोटो साझा की है. हाथों में मेहंदी लगाए और कैजुअल कपड़ों में गौहर खान अपनी पालतू बिल्लू स्नो के साथ देखी जा सकती हैं. दरअसल, स्नो का आज दूसरा जन्मदिन है. उसे बर्थडे विश करते हुए गौहर ने ये तस्वीर साझा की है. 
 

जैद दरबार-गौहर खान
  • 5/8

गौहर ने अपने रिसेप्शन के ब्राइडल लुक की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इनमें वे पति जैद के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को धन्यवाद दिया है. 

Photos: The wedding story official/Gauahar Khan Instagram

जैद दरबार-गौहर खान
  • 6/8

गोल्डन एंड मरून कलर के इस ब्राइडल आउटफिट को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. गौहर ने उन्हें शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- मेरा सपना आपके बिना पूरा नहीं हो पाता जो कि मेरी लव स्टोरी का ग्रैंड फिनाले है. 

Photos: The wedding story official/Gauahar Khan Instagram

जैद दरबार-गौहर खान
  • 7/8

गौहर और जैद की शादी काफी चर्चा में थी. उनके निकाह से लेकर वेड‍िंग रिसेप्शन तक की खबरें सोशल मीड‍िया पर जबरदस्त छाई रहीं. रिसेप्शन में गौहर का डांस भी फैंस को बहुत पसंद आया. 

Photos: The wedding story official/Gauahar Khan Instagram

गौहर खान
  • 8/8

शादी से कुछ समय पहले गौहर बिग बॉस 14 में बतौर सुपर सीनियर नजर आईं थीं. इस शो में उनके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान भी थीं. बिग बॉस 14 से निकलने के बाद गौहर ने जैद संग अपनी शादी का ऐलान किया था. 
 

Photos: The wedding story official/Gauahar Khan Instagram

Advertisement
Advertisement