एक्ट्रेस गौहर खान की शादी की चर्चा जोरों पर है. पहले एक्ट्रेस के नवंबर की शादी करने की अटकलें थीं. लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौहर खान का निकाह उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार से दिसंबर में फिक्स हो गया है.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, जैद और गौहर खान 24 दिसबंर को शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. कपल की शादी का फंक्शन मुंबई के होटल में होगा. ये सेलिब्रेशन 2 दिनों तक चलेगा. खबरों के मुताबिक, पिछले दिनों गोवा वैकेशन से लौटे जैद-गौहर ने अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए शहर का विजिट किया था.
हालांकि अभी जैद और गौहर ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट ऑफिशियल नहीं की है. जैद दरबार की बात करें तो वे पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. अपने एक इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने कहा था कि जैद-गौहर की शादी से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
इस्माल ने कहा था- अगर जैद और गौहर शादी करेंगे तो क्यों मैं उन्हें अपना आशीर्वाद नहीं दूंगा? अगर जैद गौहर से शादी करना चाहता है तो क्यों मुझे आपत्ति होगी? जैद 29 साल का है, उसे पता है वो क्या कर रहा है.
इस्माइल दरबार ने कहा था, बिग बॉस में जाने से पहले गौहर हमसे मिली थी. वो लगभग 4 घंटे हमारे साथ थी. हम लोगों ने साथ में बिरयानी डिनर किया था. अगर वाइब्स अच्छी नहीं होती तो मुझे नहीं लगता है कि आज के समय में कोई किसी के साथ 4 मिनट से भी ज्यादा बैठ सकता है.
अब इस्माइल दरबार के इस बयान से साफ मालूम पड़ता है कि उन्हें गौहर को अपने घर की बहू बनाने में कोई भी दिक्कत नहीं है. वे अपने बेटे जैद की पसंद से काफी खुश हैं. जैद दरबार, इस्माइल की पहली पत्नी फरजाना के बेटे हैं. पर जैद इस्माइल की दूसरी पत्नी आयशा के भी काफी करीब हैं.
गौहर की बात करें तो पिछले दिनों वे बिग बॉस 14 में बतौर तूफानी सीनियर नजर आई थीं. 2 हफ्ते घर में रहने के बाद गौहर अपने बॉयफ्रेंड जैद से मिलीं. दोनों साथ में गोवा में हॉलिडे पर भी गए. वहां से कपल ने अपनी साथ में तस्वीरें शेयर की थीं.
गौहर और जैद की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. जैद से पहले गौहर खान का एक्टर कुशाल टंडन संग अफेयर चर्चा में रहा था. दोनों का बिग बॉस में प्यार परवान चढ़ा था. इसी शो से उनका रिश्ता आगे बढ़ा था. लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था.
गौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो मॉडलिंग के बाद उन्होंने 2009 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' में नजर आई थीं. इसके बाद गौहर गेम और इश्कजादे मूवी में दिखीं. गौहर बेगम जान फिल्म में अहम रोल में नजर आई थीं.