scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

गौहर खान-जैद दरबार की शादी की तैयारियां शुरू, शेयर की प्री-वेडिंग शूट की फोटोज

गौहर खान-जैद दरबार
  • 1/8

एक्ट्रेस गौहर खान बहुत जल्द जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी से पहले प्री-वेड‍िंग फंक्शंस और फोटोशूट्स शुरू हो चुके हैं. गौहर ने अपनी प्री-वेड‍िंग फेस्ट‍िविटीज की फोटोज सोशल मीड‍िया पर शेयर की है. इनमें जैद संग एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं. 
 

PHOTO: @theweddingstory_official/Gauahar Khan Instagram

गौहर खान-जैद दरबार
  • 2/8

गौहर और जैद दोनों यलो कलर के मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं. जैद पीले कुर्ते और सफेद पायजामे में तो वहीं गौहर यलो लहंगा चोली में खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने कपड़ों से मैच करते हुए यलो जूलरी भी कैरी किया है. 

PHOTO: @theweddingstory_official/Gauahar Khan Instagram

गौहर खान-जैद दरबार
  • 3/8

जैद संग जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए गौहर ने अपनी खुशी भी बयां की है. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- जब मेरा आधा तुम्हारे आधे से मिलता है तो हम दोनों के आधे हिस्सों ने मिलकर बेहतर लम्हों को आकार दिया है. Day 1 ऑफ GaZa सेल‍िब्रेशंस. 

Advertisement
गौहर खान-जैद दरबार
  • 4/8

तस्वीरों में दोनों की खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही है. जैद और गौहर की शादी 25 दिसंबर को होने वाली है. इस पल के लिए उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. 

गौहर खान-जैद दरबार
  • 5/8

इससे पहले भी गौहर ने जैद संग वेड‍िंग फेस्ट‍िविटीज की तस्वीरें साझा की थी. दोनों ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए अपने निकाह की तारीख का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. कोरोना काल की वजह से उनके निकाह में करीबी लोग शरीक होंगे.

गौहर खान-जैद दरबार
  • 6/8

गौहर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वे रेड एंड गोल्डन कलर का डिजाइनर लहंगा पहने नजर आईं. जैद ने कुर्ता पायजामा पहना है जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत हाफ जैकेट कैरी किया था.

गौहर खान-जैद दरबार
  • 7/8

इन तस्वीरों के साथ एक नोट जारी करके गौहर ने लिखा, "साल 2020 बस साधारण से साल के सिवा कुछ नहीं रहा है, और इसमें हमारी लव स्टोरी असाधारण के अलावा सब कुछ रही." गौहर ने लिखा, "हमें ये घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि हम शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए एक बहुत खूबसूरत सफर पर जा रहे हैं."

गौहर खान-जैद दरबार
  • 8/8

मालूम हो कि गौहर और जैद के रिलेशन की खबरें लॉकडाउन के दौरान सुर्ख‍ियों में रही थी. दोनों के डांस वीड‍ियोज और फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हुए थे. कुछ समय बाद दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिश‍ियल किया और अब उनकी शादी की खबर से फैंस बेहद खुश हैं. 

PHOTOS: @theweddingstory_official/Gauahar Khan Instagram 
 

Advertisement
Advertisement