scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इस दिन जैद दरबार संग निकाह करने जा रहीं गौहर खान, सामने आई डेट

गौहर खान संग जैद दरबार
  • 1/8

पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस गौहर खान अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में थीं और कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने जैद दरबार के साथ इंगेजमेंट कर के सभी को चौंका दिया. अब दोनों जल्द ही निकाह करने जा रहे हैं.

 गौहर खान संग जैद दरबार
  • 2/8

करीबी सूत्रों से ऐसा सुनने में आ रहा है कि गौहर और जैद अगले महीने ही निकाह करने जा रहे हैं. इसकी डेट भी सामने आ गई हैं. दोनों 25 दिसंबर 2020 के दिन निकाह करने जा रहे हैं.

गौहर खान संग जैद दरबार
  • 3/8

शादी के वेन्यू की बात करें तो मुंबई के आईटीसी मराठा में गौहर और जैद एक-दूसरे के हो जाएंगे. सुनने में ये भी आ रहा है कि पुणे के एतिहासिक किलों में से एक जाधवगढ़ होटल में दोनों प्रीवेडिंग शूट के लिए भी जाएंगे. 22 दिसंबर से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी.

Advertisement
गौहर खान संग जैद दरबार
  • 4/8

सोर्स की मानें तो शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त-रिश्तेदार ही शामिल होंगे. कोरोना वायरस से सेफ्टी के मद्देनजर ये फैसला लिया जा रहा है. 

गौहर खान संग जैद दरबार
  • 5/8

बता दें कि गौहर खान पिछले कुछ समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर जैद दरबार संग गौहर की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग फैन्स को खूब भा रही है. वे लगातार इंस्टाग्राम पर जैद संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं जिन्हें फैन्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

गौहर खान
  • 6/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो गौहर खान कुछ समय पहले ही बिगबॉस 2020 में सुपर सीनियर बनकर गई थीं. यहां पर वे हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला संग खासतौर पर बुलाई गई थीं.

गौहर खान
  • 7/8

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान की खासी फैन फॉलोइंग है. कुछ समय पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स पूरे करने की खुशी फैन्स संग खास अंदाज में शेयर की थी. 
 

गौहर खान
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @gauaharkhan
 

Advertisement
Advertisement