scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

निकाह से पहले गौहर खान ने शेयर की ब्राइडल जोड़े की झलक, देखें मेकिंग वीडियो

गौहर खान का निकाह
  • 1/8


एक्ट्रेस गौहर खान फाइनली ब्राइड बनने जा रही हैं. 25 दिसंबर यानी आज जैद दरबार संग उनका निकाह है. निकाह से ठीक पहले गौहर ने अपने ब्राइडल जोड़े की झलक फैंस के साथ शेयर की है.  

गौहर खान का निकाह
  • 2/8


गौहर को ब्राइडल लुक में देखने के लिए फैंस काफ एक्साइटेड हैं.  गौहर का ब्राइडल शरारा देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. शरारा की झलक शेयर करते हुए गौहर ने लिखा- ‘Can’t wait’.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Laam (@laamofficial)

गौहर खान का निकाह
  • 3/8


गौहर के शरारा की बात करें तो पेस्टल शेड्स उनके ब्राइडल आउटफिट के लिए चुने गए हैं. शरारा पर motif वर्क हुआ है. शरारा का प्रॉपर लुक अभी सामने नहीं आया है. लेकिन शरारा की मेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 
 

Advertisement
गौहर खान का निकाह
  • 4/8


मालूम हो कि गौहर खान की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. गौहर खान ने जैद के नाम की मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
 

गौहर खान का निकाह
  • 5/8


मेहंदी सेरेमनी में गौहर बहुत खूबसूरत दिखीं. उन्होंने ग्रीन कलर का शरारा कैरी किया. जिस पर मल्टी कलर से एम्ब्रॉयडरी की हुई थी. गौहर ने पूरे लुक को माथापट्टी से कंप्लीट किया

गौहर खान का निकाह
  • 6/8


वहीं जैद भी कलर-कॉओर्डिनेटेड आउटफिट में स्मार्ट दिखे. गौहर और जैद की Chiksa सेरेमनी की तस्वीरें भी फैंस के बीच वायरल हैं.

गौहर खान का निकाह
  • 7/8

जैद और गैहर की जोड़ी साथ में शानदार लग रही है. दोनों मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं. दौनों के निकाह के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.

गौहर खान का निकाह
  • 8/8

फोटोज- योगेन शाह

Advertisement
Advertisement