एक्ट्रेस गौहर खान फाइनली ब्राइड बनने जा रही हैं. 25 दिसंबर यानी आज जैद दरबार संग उनका निकाह है. निकाह से ठीक पहले गौहर ने अपने ब्राइडल जोड़े की झलक फैंस के साथ शेयर की है.
गौहर को ब्राइडल लुक में देखने के लिए फैंस काफ एक्साइटेड हैं. गौहर का ब्राइडल शरारा देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. शरारा की झलक शेयर करते हुए गौहर ने लिखा- ‘Can’t wait’.
गौहर के शरारा की बात करें तो पेस्टल शेड्स उनके ब्राइडल आउटफिट के लिए चुने गए हैं. शरारा पर motif वर्क हुआ है. शरारा का प्रॉपर लुक अभी सामने नहीं आया है. लेकिन शरारा की मेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मालूम हो कि गौहर खान की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. गौहर खान ने जैद के नाम की मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
मेहंदी सेरेमनी में गौहर बहुत खूबसूरत दिखीं. उन्होंने ग्रीन कलर का शरारा कैरी किया. जिस पर मल्टी कलर से एम्ब्रॉयडरी की हुई थी. गौहर ने पूरे लुक को माथापट्टी से कंप्लीट किया
वहीं जैद भी कलर-कॉओर्डिनेटेड आउटफिट में स्मार्ट दिखे. गौहर और जैद की Chiksa सेरेमनी की तस्वीरें भी फैंस के बीच वायरल हैं.
जैद और गैहर की जोड़ी साथ में शानदार लग रही है. दोनों मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं. दौनों के निकाह के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.